पाकिस्तान की नई साजिश, पंजाब में ड्रोन से भेज रहा है हथियार

By Team MyNation  |  First Published Sep 23, 2019, 9:21 AM IST

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान पंजाब में खालिस्तानी आतंक को फिर से जिंदा करने के लिए राज्य में ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचा रहा है। पुलिस ने रविवार को ही खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इन आतंकियों के पास से 5 एके-47 राइफलों,  हैंडग्रेनेड और सैटलाइट फोन के साथ विस्फोटक बरामद हुआ है। 

चंडीगढ़। कश्मीर में मुंह की खानी के बाद पाकिस्तान अब पंजाब को अपना निशाना बना रहा है। पाकिस्तान पंजाब में एक बार खालिस्तान मूवमेंट को हवा देने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान इसके लिए विदेशों में मौजूदा खालिस्तान के अलगाववादी नेताओं को पैसा और हथियार मुहैया कराया है। ताकि वह राज्य में मौजूद अलगाववादियों को फिर से पंजाब दहलाने के लिए तैयार करें। लिहाजा इसके लिए पाकिस्तान पंजाब में हथियार पहुंचाने के लिए ड्रोन का सहारा ले रहा है।

हाल में पंजाब पुलिस खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ के बाद ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान इन आतंकियों को ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचा रहा है। इन आतंकियों के पास से पुलिस को पांच एके-47 मिली हैं। पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जो पाकिस्तान की शह पर पंजाब को दहला सकें।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान पंजाब में खालिस्तानी आतंक को फिर से जिंदा करने के लिए राज्य में ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचा रहा है। पुलिस ने रविवार को ही खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इन आतंकियों के पास से 5 एके-47 राइफलों,  हैंडग्रेनेड और सैटलाइट फोन के साथ विस्फोटक बरामद हुआ है। जब पुलिस ने इन आतंकियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। इन आतंकियों का कहना था कि ये हथियार पाकिस्तान से भारत में इनके पास ड्रोन के जरिए पहुंचे।

इसको सुनकर पंजाब पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इन आंतकियों ने बताया कि खालिस्तान की मुहिम का समर्थन पाकिस्तान और जर्मनी में मौजूद आतंकी समूह कर रहे हैं और इसके लिए आर्थिक मदद से लेकर सभी तरह की जरूरतों को मुहैया करा रहे हैं। इस ये आतंकी स्थानीय स्तर पर स्लीपर सेल को मजबूत कर रहे  हैं ताकि पंजाब ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सके। फिलहाल इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार ने इस मामले को एनआईए को जांच सौंपने के आदेश दिए हैं। 

click me!