जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर की सीमा पर एक साइबेरियन पक्षी मिला है। जब इस पक्षी को तारबंदी से निकाला गया तो पक्षी में जीएपीएस निकला। ये पक्षी बीएसएफ के जवानों को मिला और जब वह अपनी गश्त कर रहे थे। हालांकि शुरूआत में बीएसएफ को लगा कि ये पक्षी तार में फंस गया है। लेकिन जैसे ही उसकी जांच की गई तो पक्षी के पैर में जीपीएस और एक टैग लगा हुआ था।
नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहले पाकिस्तान ने पंजाब सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियार भेजे और अब वह भारत की सीमा में जीपीएस लगे पक्षी भेज रहा है। हालांकि इस मामले की जांच चल रही है। लेकिन पाकिस्तान का ये नया कारनामा भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सामने आ गया है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर की सीमा पर एक साइबेरियन पक्षी मिला है। जब इस पक्षी को तारबंदी से निकाला गया तो पक्षी में जीएपीएस निकला। ये पक्षी बीएसएफ के जवानों को मिला और जब वह अपनी गश्त कर रहे थे। हालांकि शुरूआत में बीएसएफ को लगा कि ये पक्षी तार में फंस गया है। लेकिन जैसे ही उसकी जांच की गई तो पक्षी के पैर में जीपीएस और एक टैग लगा हुआ था।
हालांकि बीएसएफ के जवानों ने पक्षी को सुरक्षित बाहर निकालकर उसे उपचार के लिए जैसलमेर भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल इसके जरिए पाकिस्तान की नई चाल सबके सामने आ गई है। असल में पाकिस्तान इस तरह की नापाक हरकतें करता आया है।
पिछले दिनों ही उसने भारतीय सीमा में पाकिस्तान में खतरनाक वायरस की चपेट में आए जानवरों के भेजने की साजिश रची थी। लेकिन इसके बाद खुलासा होने पर पाकिस्तान ऐसा नहीं कर सका। हालांकि वह इस तरह की हरकतें करता रहता है और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसका प्लान चौपट कर देती है। पिछले दिनों पंजाब में खालिस्तान समर्थक आतंकियों को हथियार पहुंचाने में पाकिस्तान ने ड्रोन का सहारा लिया था।
जिसके जरिए उसने आतंकियों तक कई हथियार पहुंचाए थे। हालांकि बाद में इसका खुलासा हो गया था और बीएसएफ ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी थी। इसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान के कई ड्रोन को मार गिराया था। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों ही राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी सरहद पार से आया एक कबूतर मिला था। कबूतर की पूंछ पर और दाहिनी तरफ उर्दू भाषा में मुहर लगी हुई थी।