'माय नेशन' ने सुबह 11:03 बजे ही बताया था कि पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ शहर में स्थित सेना की 93 ब्रिगेड को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तान की तरफ से दागा गया मोर्टार शेल सैन्य कैंप के अंदर आकर फटा है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित भारतीय सेना की 93 ब्रिगेड में मंगलवार सुबह हुए मोर्टार हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात देर शाम सेना ने मान ली। 'माय नेशन' ने सुबह 11:03 बजे ही बताया था कि पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ शहर में स्थित सेना की 93 ब्रिगेड को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तान की तरफ से दागा गया मोर्टार शेल सैन्य कैंप के अंदर आकर फटा है।
Massive explosion in Poonch near Army campus, area caught under fire.
— Gursimran Singh (@gursymran) October 23, 2018
High Alert sounded.
Reports suggest that a shell landed inside Army establishment. @MyNation@ajitkdubey
#BreakingNews: Massive explosion in #Poonch near Army @adgpi campus, area caught under fire.
— Ajit Kumar Dubey (@ajitkdubey) October 23, 2018
High Alert sounded.
Reports suggest that a shell landed inside Army establishment. Report by @gursymran on @MyNationpic.twitter.com/cfoYwPsFfE
शाम को एक बार फिर पाकिस्तान ने कृष्णाघाटी सेक्टर में सेना की एक यूनिट को निशाना बनाते हुए 82 एमएम का मोर्टार दागा।
Another explosion inside another army camp in the KG sector of Poonch district this evening.
— Gursimran Singh (@gursymran) October 23, 2018
Similar explosion took place earlier today.@MyNation@ajitkdubey
देश शाम सेना ने एक बयान जारी कर दोनों खबरों की पुष्टि की, जिनमें 'माय नेशन' ने बताया था कि किस तरह पाकिस्तान भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है। सेना की ओर से कहा गया है कि इन दोनों हमलों में पाकिस्तान का हाथ है। सुबह 10:30 बजे पुंछ में पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए आरपीजी और छोटे हथियारों से भारतीय पोस्टों पर फायरिंग की गई जिनमें से एक राउंड 93 ब्रिगेड के मुख्यालय मेंआकर फटा, जिससे वहां आग लग गई।
@adgpi says Pakistan fired RPGs at Indian post 6km inside Poonch and followed it up by firing 82mm mortar in #KrishnaGhati sector. Worry how thy r striking so deep on specific targets @gursymran @MyNation pic.twitter.com/H8Z9FV4Bnj
— Ajit Kumar Dubey (@ajitkdubey) October 23, 2018
देर शाम हुए दूसरे युद्धविराम उल्लंघन में पाकिस्तानी सेना द्वारा दागा गया 82 एमएम का मोटर सेल कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना की यूनिट में गिरा जिसकी वजह से यूनिट के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है। हालांकि सेना ने कहा है कि इन दोनों हादसों में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है।
सुबह पुंछ के एसएसपी राजीव पांडे ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान की ओर से शेल गिरा है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। धमाके के बाद हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
"
सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि सेना के उच्च अधिकारी इस बात से बेहद चिंतित हैं कि आखिरकार पाकिस्तान भारत की ऑपरेशनल चौकियों को इतने सटीक तरीके से कैसे निशाना बना रहा है। चिंताजनक बात यह भी है कि पाकिस्तान की तरफ से सुबह जिस 93 ब्रिगेड को निशाना बनाया गया, वह पुंछ शहर के बीचोंबीच है। पुंछ में पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम के उल्लंघन के बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
वहीं सेना द्वारा आधिकारिक तौर पर यह बयान जारी करना कि इन दोनों घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ है, इस तरफ इशारा करता है कि सेना पाकिस्तान की इन दोनों कायरतापूर्वक हरकतों का जल्द ही मुंहतोड़ जवाब दे सकती है।
Last Updated Oct 23, 2018, 9:47 PM IST