...जब पीएम मोदी बोले, इन दिनों दिमाग में पाकिस्तान ही रहता है

Published : Mar 04, 2019, 05:50 PM IST
...जब पीएम मोदी बोले, इन दिनों दिमाग में पाकिस्तान ही रहता है

सार

- जामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान केरल के कोच्चि को पाकिस्तान का कराची बोल गए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जामनगर में एक कार्यक्रम में बोलते समय चूक हो गई और वह भूल से केरल के कोच्चि को पाकिस्तान का ‘कराची’ बोल गए, लेकिन तत्काल उन्होंने यह कहते हुए अपनी गलती सुधार ली कि इन दिनों उनके दिमाग में पाकिस्तान ही रहता है।

‘आयुष्मान भारत योजना’ की खूबियों की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि इससे जामनगर के निवासियों को देश में कहीं भी इलाज कराने की सुविधा मिली, ऐसे में वह चाहे ‘कोलकाता’ हो या ‘कराची’। लेकिन उसी वक्त उन्होंने इसमें सुधार करते हुए कहा कि उनका मतलब कोच्चि था न कि कराची।

मोदी ने सभा में कहा, ‘आयुष्मान भारत के तहत यदि जामनगर का कोई बाशिंदा भोपाल गया हो और वहां बीमार पड़ जाए तो उसे इलाज के लिए जामनगर लौटने की जरूरत नहीं है। यदि वह अपना (आयुष्मान भारत) लाभार्थी कार्ड दिखाता है तो उसे कोलकाता और यहां तक कि कराची में भी मुफ्त उपचार मिलेगा।’ उन्होंने तुरत बात संभाली और कहा, ‘कराची नहीं, कोच्चि। आजकल मेरे दिमाग में पड़ोसी देश का ही ख्याल रहता है।’ 

इसके बाद उन्होंने कहा, ‘लेकिन वह (पाकिस्तान में हवाई हमला) भी जरूरी था। क्या वह किया जाना चाहिए था या नहीं?’ इस पर भीड़ ने ‘हां’ में जवाब दिया। मोदी यहां गुरू गोविंद सिंह अस्पताल में 750 बिस्तरों वाले एनेक्सी भवन का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली