आयशा सिद्दीकी पाकिस्तान की जानी मानी स्कॉलर और रक्षा विशेषज्ञ मानी जाती है और अपनी साफगोई के लिए जानी जाती है। आयशा ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास भारत से जंग लड़ने की ताकत नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आर्थिक मंदी और बढ़ती महंगाई ने देश की जनता पर मुसीबतों का पहाड़ गिरा दिया है और सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान की रक्षा मामलों की विशेषज्ञ आयशा सिद्दीकी पाकिस्तान की इमरान खान सरकार और सेना को आईना दिखाया है। आयशा साफ कहा कि पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने की ताकत नहीं है। वहीं आयशा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर पड़ोसी देश के साथ युद्ध छेड़ने की स्थिति में नहीं है।
आयशा सिद्दीकी पाकिस्तान की जानी मानी स्कॉलर और रक्षा विशेषज्ञ मानी जाती है और अपनी साफगोई के लिए जानी जाती है। आयशा ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास भारत से जंग लड़ने की ताकत नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आर्थिक मंदी और बढ़ती महंगाई ने देश की जनता पर मुसीबतों का पहाड़ गिरा दिया है और सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
आयशा ने कहा कि उन्होंने पीओके में रहने वाले एक दोस्त से पूछा कि पाकिस्तानी सेना युद्ध क्यों नहीं कर रही है तो उसने कहा इसमें को संदेह नहीं है कि पाकिस्तान की सेना हार जाएगी। यही नहीं अब आम जनता भी समझ गई है कि पाकिस्तान के लिए ये सही समय नहीं है. अगर वह युद्ध करता है तो उसे हार ही मिलेगी। आयशा ने कहा कि पहली बार है कि पाकिस्तान की जनता को अहसास हो रहा है कि युद्ध मुमकिन नहीं है।
आयशा ने कहा कि पिछले 72 सालों से पाकिस्तान ने खुद पर ध्यान देने के बजाय कश्मीर और भारत के विरोध पर फोकस किया। लेकिन एक दिन ऐसा न हो कि पता चले कि देश के पास कुछ बचा ही नहीं है। आयशा ने इस बात का भी खुलासा किया कि पाकिस्तानी सेना में कुछ समूह हैं, जो गहरे दुख और गुस्से में हैं और ये गुट सवाल उठाएंगे कि देश के हुक्मरानों ने क्या किया।
असल में पाकिस्तान की आवाम अच्छी तरह से जानती है कि पाकिस्तानी सरकारों ने उन्हें बेवकूफ बनाया है। भारत से बेहतर रिश्तों के कारण उनकी बेहतरी हो सकती है। लेकिन भारत विरोध कर पाकिस्तान के नेता अपनी सत्ता बचाने के लिए करते आए हैं। गौरतलब है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान विश्वभर में प्रोपेगेंडा चला रहा है और उसे मुंह की खानी पड़ रही है।