कुशवाहा के बाद पासवान छोड़ेंगे एनडीए, सीट बंटवारे पर भाजपा से नाराज !

By Team MyNationFirst Published Dec 19, 2018, 10:10 AM IST
Highlights

सत्ता के गलियारों में अटकलें तेज हैं। एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी भी बिहार में लोकसभा की सीटों के बंटवारे पर भाजपा से नाराज चल रही है। पार्टी का कहना है कि भाजपा को अपने सहयोगियों को सम्मान देना चाहिए। पार्टी के नेता चिराग पासवान ने ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है और परोक्ष तौर पर इसे धमकी के तौर पर देखा जा रहा है।

-चिराग पासवान ने दी बंटवारे पर भाजपा को धमकी

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए क्या कमजोर पड़ रहा है। सत्ता के गलियारों में अटकलें तेज हैं। एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी भी बिहार में लोकसभा की सीटों के बंटवारे पर भाजपा से नाराज चल रही है। पार्टी का कहना है कि भाजपा को अपने सहयोगियों को सम्मान देना चाहिए। पार्टी के नेता चिराग पासवान ने ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है और परोक्ष तौर पर इसे धमकी के तौर पर देखा जा रहा है।

कुछ दिन पहले ही उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा ने बिहार में लोकसभा सीटों के बंटबारे के लिए एनडीए से अपना गठबंधन तोड़ लिया था। कुशवाहा बिहार में ज्यादा सीटें चाहते थे। लेकिन भाजपा और सहयोगी दल उन्हें ज्यादा सीटें देने के पक्ष में नहीं थे। भाजपा ने उन्हें बिहार में दो सीटें दी थी। इसके बाद कुशवाहा ने एनडीए से गठबंधन तोड़ लिया। अब कुशवाहा यूपीए में जाने की तैयारी में है और वह पार्टी महासचिव अहमद पटेल में भी मिल चुके हैं।

असल में तीन राज्यों में भाजपा को मिली हार के बाद सहयोगी दल ज्यादा आक्रामक हो गए हैं और उनमें असंतोष उभरने लगा है। अब राम विलास पासवान की अगुवाई वाली राजशपा भी भाजपा से नाराज है। पार्टी नेता चिराग पासवान ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जताई है। असल में चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा, 'गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भाजपा के नेताओं से मुलाकात हुई है और अब बात आगे नहीं बढ़ रही है। इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान हो सकता है। चिराग ने लिखा है कि टीडीपी और रालोसपा के एनडीए से जाने के बाद गठबंधन नाजुक मोड़ से गुज़र रहा है। ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी को गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीक़े से दूर करे।

जाहिर है चिराग पासवान का ये बयान सीट शेयरिंग में ज्यादा हिस्सेदारी को लेकर किया गया है।  लोकसभा चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी सीटों पर स्थिति साफ कर लेना चाहती है, लेकिन बीजेपी अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही साफ कह चुके हैं कि बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगीं।
 

click me!