पायलट ने मक्के के खेत में विमान उतार कर बचाई 233 लोगों की जान, दुनिया में बन गया है 'हीरो'

By Team MyNation  |  First Published Aug 15, 2019, 7:57 PM IST

असल मे ये घटना रूस की जहां पर एक विमान में उड़ान भरते ही उसके इंजन में पक्षियों का झुंड घुस गया और इसके बाद इंजन बंद हो गया। बंद इंजन के बावजूद विमान के पायलट दमीर यूसुपोव ने बड़े सोच समझ कर विमान को मक्के के खेत में उतारा और 233 लोगों की जिंदगी बचाई। रूस की मीडिया में इसे चमत्कार कहा जा रहा है।

Pilot saves 233 lives by flying aircraft in cornfield, has become 'hero' in the world

नई दिल्ली। रूस में एक विमान को आपाततकालीन स्थिति में पायलट ने मक्के के खेत में उतार कर उसमें 233 यात्रियों की जान बचाई। हालांकि विमान उतारने में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। लेकिन पायलट की पूरी दुनियाभर में तारीफ हो रही है। रूस ही नहीं पूरे दुनिया में पायलट लोगों के लिए हीरो बन गया है। ये विमान रूस-एनेक्सिया क्रीमिया के सिम्फ़ेरोपोल जा रहा था।

असल मे ये घटना रूस की जहां पर एक विमान में उड़ान भरते ही उसके इंजन में पक्षियों का झुंड घुस गया और इसके बाद इंजन बंद हो गया। बंद इंजन के बावजूद विमान के पायलट दमीर यूसुपोव ने बड़े सोच समझ कर विमान को मक्के के खेत में उतारा और 233 लोगों की जिंदगी बचाई।

रूस की मीडिया में इसे चमत्कार कहा जा रहा है। क्योंकि बगैर इंजन विमान को सफलतापूर्वक मक्के के खेत में उतारना कोई आसान नहीं था और इसके लिए पायलट की पूरी दुनियाभर में तारीफ हो रही है और मीडिया उन्हें 'हीरो' बता रहा है।

Pilot saves 233 lives by flying aircraft in cornfield, has become 'hero' in the world

जब विमान में ये घोषणा की गई की विमान का इंजन बंद हो गया है तो यात्रियों की सांसें थम गई थी और जब लोग विमान से उतरे तो उन्हे चमत्कार का एहसास हो रहा था। क्योंकि जिस स्थिति में विमान था अगर पायलट सूझबूझ से काम नहीं लेता तो विमान क्रैश हो सकता था।

लेकिन पायलट ने विमान को आपातकालीन स्थिति में मक्के के खेत पर सफलतापूर्वक उतारा। जानकारी के मुताबिक रुसी विमान में टेकऑफ के कुछ ही समय बाद पक्षी घुस गए थे और इसके बाद विमान का इंजन बंद हो गया। फिलहाल 233 सुरक्षित हैं और इसमें से 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें नौ बच्चे शामिल हैं।

लोग इस हादसे की तुलना में कुछ साल पहले यूएस में हुए उस घटना से कर रहे हैं जब एक विमान को नदी में उतारा गया। साल 2009 में यूएस एयरवेज के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में हुडसन नदी में उतारा गया था। जिसमें सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया था।

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image