दलितों को शोषण पर अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं पायलट

By Team MyNationFirst Published Feb 29, 2020, 7:20 AM IST
Highlights

हालांकि ये  पहली बार नहीं है जब पायलट ने गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा किया हो। राज्य में पिछले एक साल के दौरान पायलट गहलोत पर निशाना साध चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने सीएम के विभाग को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि राज्य में दलितों के खिलाफ अपराधों गृह मंत्रालय की विफलता हैं। इसके जरिए पायलट ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाए हैं। क्योंकि ये विभाग उनके अधीन हैं।

हालांकि ये  पहली बार नहीं है जब पायलट ने गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा किया हो। राज्य में पिछले एक साल के दौरान पायलट गहलोत पर निशाना साध चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने सीएम के विभाग को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। बाड़मेर जिले में एक दलित की कथित हिरासत में मौत हो गई और वहीं नागौर जिले में दलित युवकों की पिटाई को लेकर उन्होंने राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री रहने के बावजूद आलोचना की है। पालयट ने कहा कि जिस तरह से दलितों के खिलाफ अपराधों में तेजी आई है, इन अपराधों को नियंत्रित करना और दलितों में विश्वास जगाना हमारा कर्तव्य था कि ऐसा दोबारा न हो।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी नागौर की घटना को गलत बताया था। पायलट ने कहा कि उन्होंने दलितों के खिलाफ अपराध और अत्याचारों को गंभीरता से लिया है और इन मामलों में कार्रवाई करेंगे। यदि प्रशासन और गृह विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता है तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। असल में राज्य में दलितों के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं को देखते हुए पालयट पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के निर्देश पर वहां गए थे और इसके बाद वह पार्टी प्रमुख को रिपोर्ट सौंपेंगे। पालयट इससे पहले अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना कर चुके हैं।
 

click me!