प्रोपेगैंडा वीडियो बंद होने के बाद अब आतंकी सुरक्षा बलों के निशाने पर

 
Published : Jul 19, 2018, 10:38 AM IST
प्रोपेगैंडा वीडियो बंद होने के बाद अब आतंकी सुरक्षा बलों के निशाने पर

सार

दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जंगलों में आतंकियों का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें वे क्रिकेट खेल रहे हैं और एके-47 को स्टंप की जगह इस्तेमाल कर रहे हैं।

सुरक्षा बलों की ओर से शिकंजा कसने के बाद आतंकियों ने अपना प्रोपेगैंडा (दुष्प्रचार) तेज कर दिया है। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने एक नया प्रोपेगैंडा वीडियो जारी किया है। इसमें वे जंगल में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो युवाओं को आतंकी संगठनों की ओर आकर्षित करने के लिए जारी किया गया है। हालांकि इस वीडियो में दिखने के बाद ये आतंकी सुरक्षा बलों के रडार पर आ गए हैं। इन सभी की पहचान की जा रही है। 

सुरक्षा बलों ने 'माय नेशन' को बताया कि 'दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जंगलों में इस वीडियों को बनाया गया है। आतंकी इसमें क्रिकेट खेल रहे हैं और एके-47 को स्टंप की जगह इस्तेमाल कर रहे हैं। ' इससे पहले भी आतंकियों ने हथियारों के साथ वीडियो जारी किए थे। सेना ने इसके तुरंत बाद उन्हें मार गिराया था। 

"
इस तरह वीडियो से दुष्प्रचार करने वालो आतंकियों में एक बड़ा नाम बुरहान वानी का था। वह युवाओं को आतंकी संगठनों की ओर आकर्षित करने के लिए अक्सर हथियारों के साथ तस्वीरें और वीडियो जारी करता रहता था। सेना ने कुछ समय बाद ही उसे मार गिराया था। इसके बाद उसकी जगह लेने वाला सब्जार भट भी सोशल मीडिया पर पहचान जारी होने के बाद सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया था। (जम्मू से रोहित गोजा की रिपोर्ट)

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली