निर्भया कांड के 4 दोषियों की फांसी की सज़ा बरकरार, SC ने ठुकराई पुनर्विचार याचिका

दिल्ली के जघन्य निर्भया केस में दोषियों की तरफ़ से दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। फांसी की सज़ा पा चुके तीन आरोपियों की याचिका कोर्ट ने खारिज़ कर दी है।

SC rejects review petitions of death convicts in Nirbhaya case

जिन तीन दोषियों की तरफ से फांसी की सज़ा पर पुनर्विचार याचिका डाली गई थी कोर्ट ने उनकी सज़ा बरकरार रखी है। विनय, पवन और मुकेश की तरफ से ये याचिका दायर की गई थी जबकि अक्षय ने याचिका नहीं डाली थी। इन चारों को जघन्य अपराध के लिए फांसी की सज़ा सुनाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने तीन दोषियों की तरफ से दायर की गई याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले की सुनवाई के दौरान दोषी पक्ष की तरफ से ये दलील दी गई थी कि वो गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और आदतन अपराधी नहीं है, उन्हें सुधरने का मौका दिया जाय। देश की आला अदालत के इस फैसले के बाद अब ये साफ हो गया है कि निर्भया के गुनहगारों की सज़ा को उम्रकैद में नहीं बदला जायेगा।

vuukle one pixel image
click me!