mynation_hindi

निर्भया कांड के 4 दोषियों की फांसी की सज़ा बरकरार, SC ने ठुकराई पुनर्विचार याचिका

 
Published : Jul 09, 2018, 03:45 PM IST
निर्भया कांड के 4 दोषियों की फांसी की सज़ा बरकरार, SC ने ठुकराई पुनर्विचार याचिका

सार

दिल्ली के जघन्य निर्भया केस में दोषियों की तरफ़ से दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। फांसी की सज़ा पा चुके तीन आरोपियों की याचिका कोर्ट ने खारिज़ कर दी है।

जिन तीन दोषियों की तरफ से फांसी की सज़ा पर पुनर्विचार याचिका डाली गई थी कोर्ट ने उनकी सज़ा बरकरार रखी है। विनय, पवन और मुकेश की तरफ से ये याचिका दायर की गई थी जबकि अक्षय ने याचिका नहीं डाली थी। इन चारों को जघन्य अपराध के लिए फांसी की सज़ा सुनाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने तीन दोषियों की तरफ से दायर की गई याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले की सुनवाई के दौरान दोषी पक्ष की तरफ से ये दलील दी गई थी कि वो गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और आदतन अपराधी नहीं है, उन्हें सुधरने का मौका दिया जाय। देश की आला अदालत के इस फैसले के बाद अब ये साफ हो गया है कि निर्भया के गुनहगारों की सज़ा को उम्रकैद में नहीं बदला जायेगा।

PREV

Recommended Stories

अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण