mynation_hindi

Rajasthan 1st Heritage Train: पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, क्‍या है खासियत, टाइमिंग? जानिए सब कुछ जो है जरूरी

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Oct 05, 2023, 04:56 PM IST
Rajasthan 1st Heritage Train:  पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, क्‍या है खासियत, टाइमिंग? जानिए सब कुछ जो है जरूरी

सार

राजस्‍थान की पहली हेरिटेज ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसकी खासियत है कि यह पैसेंजर्स के एक इशारे पर रूक जाएगी।

जयपुर। आपने मूवी में घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच गुजरने वाली ऐसी हेरिटेज ट्रेन जरूर देखी होगी। ट्रेन में बैठे यात्री जंगल का दीदार करते हैं। राजस्थान में भी अब हकीकत में ऐसा नजारा देखने को मिलेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रेन को गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना की। ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलेगी। जिसे डेढ़ सौ साल पुराने लुक में सजाया गया है। ट्रेन देखकर एकबारगी ऐसा लगता है कि जैसे ट्रेन में भाप से चलने वाला इंजन लगा हो। ट्रेन पैसेंजर्स की एक सीटी पर रूक जाएगी।

राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन किस स्टेशन से चलेगी?

प्रदेश के एकमात्र मीटर गेज रेलवे ट्रैक पर चलने वाली यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से रवाना होगी और कामलीघाट पहुंचेगी। ट्रेन गोरमघाट भी रूकेगी। जिसे राजस्थान का मिनी कश्मीर कहा जाता है। ट्रेन में बैठकर प्रदेश के भील बेरी के झरने भी देखे जा सकेंगे। यह झरने गोवा और कर्नाटक बॉर्डर पर बने दूधसागर झरने जैसे हैं।  

हेरिटेज ट्रेन का फेयर कितना है?

राजस्‍थान की हेरिटेज ट्रेन सर्पिलाकार घुमावदान टनल पुल से गुजरेगी। हेरिटेज लुक इसे खास बनाता है। इसका फेयर मात्र 2 हजार रुपये है। टूरिस्ट दो दिन इसकी बुकिंग करा सकेंगे। हेरिटेज ट्रेन की यह सौगात पाली जिले को मिली है। ट्रेन में 60 यात्रियों के बैठने के लिए अरेंजमेंट किए गए हैं। कुर्सी 360 डिग्री पर घूमने वाली है। मतलब पैसेंजर घूमने वाली कुर्सी से चारो तरफ के नजारे देख पाएंगे। ट्रेन के बैक साइड में एक थ्री साइड व्यू पोर्च बनाया गया है। वहां पर खड़े होकर भी टूरिस्ट नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।

कब से कब तक चलेगी राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन?

राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन का पूरा सफर 9 घंटे का होगा, यह सुबह 8:30 बजे मारवाड़ जंक्शन से चलकर 11 बजे कामलीघाट पहुंचेगी, जहां ट्रेन 3:50 घंटे का स्टॉपेज लेगी और फिर दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी।​ फिर 5:30 बजे शाम को मारवाड़ जंक्शन लौटेगी। कामलीघाट पर जहां ट्रेन का स्टॉपेज होगा, वहां पैसेंजर्स के खाने का अरेंजमेंट होगा, पर वहा खाने का चार्ज अलग से पेमेंट करना होगा।

ये भी पढें-राजस्थान के इस शहर में मच गया बवाल, एल्विश यादव आएं...पुलिस को चलाने पड़े डंडे, क्या है मामला?...

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण