क्या है दिल्ली शराब घोटाला? जिसकी चपेट में अब आए 'आप' के दिग्गज नेता संजय सिंह

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Oct 4, 2023, 9:37 PM IST

दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापा मारा। पूछताछ के बाद देर शाम अरेस्ट भी ​कर लिया। इसके पहले ईडी ने संजय सिंह के करीबियों के ठिकानों की तलाशी ली थी। जांच एजेंसी संजय सिंह को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर सकती है।  

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापा मारा। पूछताछ के बाद देर शाम अरेस्ट भी ​कर लिया। इसके पहले ईडी ने संजय सिंह के करीबियों के ठिकानों की तलाशी ली थी। जांच एजेंसी संजय सिंह को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर सकती है।  

संजय सिंह से मुलाकात के बाद मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया कारोबारी

दरअसल, शराब नीति के मामले में दाखिल की गई चार्जशीट में संजय सिंह का नाम भी शामिल है। उसके अनुसार, शराब घोटाले के आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह की मौजूदगी में सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके घर पर भेंट की थी। अरोड़ा ने ईडी को दिए गए बयान में साफ तौर पर कहा है कि संजय सिंह से एक प्रोग्राम में मुलाकात के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया। 

32 लाख का चेक पार्टी फंड में

दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, संजय सिंह से मिलने के बाद अरोड़ा अपने रेस्टोरेंट अनप्लग्ड कोर्टयार्ड में एक पार्टी के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम के संपर्क में आया था। दिनेश ने 32 लाख के चेक की व्यवस्था के साथ कई और रेस्टोरेंट मालिकों से भी बात की थी, क्योंकि संजय सिंह ने ऐसा करने के लिए उनसे आग्रह किया था। मनीष सिसोदिया को दिया गया यह चेक पार्टी फंड के रूप में जमा किया गया था।

संजय सिंह ने शराब से जुड़े मामले में कारोबारी की मदद

ईडी का आरोप हैं कि शराब विभाग से जुड़े एक मामले में संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा की मदद की, जो लंबे समय से पेंडिंग था। शराब घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी थी। 

क्या बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल?
 
ईडी के छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले एक साल से तथाकथित शराब घोटाला का शोर कर रखा था। हजार से ज्यादा रेड हो चुकी है, पर अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला। कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। कभी क्लासरूम घोटाला तो कभी बसों में घोटाले की बात कही गई। आने वाले 2024 के चुनाव में इन लोगों को लग रहा है कि ये हारने वाले हैं। ये उनकी आखिरी कोशिशें नजर आ रही हैं।

क्या है दिल्ली का शराब घोटाला?

दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जब आबकारी विभाग के मिनिस्टर थे। तब उन्हीं की अगुवाई में साल 2021-22 के लिए नई शराब नीति बनी थी और उसे लागू भी किया गया था। ​तब, दिल्ली सरकार पर शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने में गड़बड़ी का आरोप लगा था। यह भी आरोप लगा था कि करीबियों से लाइसेंस के बदले रिश्वत ली गई। इसी केस में मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं। हालांकि जब मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया तो दिल्ली सरकार ने फिर से पुरानी शराब नीति को लागू कर दिया। नई शराब नीति को रद्द कर दिया गया। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पत्र पर सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, जबकि ईडी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

ये भी पढें-रितेश जैन के इनोवेशन ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, पत्‍थर पर गोल्‍ड कोटिंग...ऐसे दिखते हैं मार्बल जैसे शुद्ध सोना

click me!