यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पाटीदारों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये कार्यक्रम कड़वा पटेल समाज का है, जिसमें उमिया मंदिर के लिए प्रधानमंत्री भूमि पूजन करेंगे।
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण करेंगे। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे और छह किलोमीटर लंबी अहमदाबाद मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री उमिया धाम मंदिर की नींव भी रखेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी आज दोपहर करीब 12 बजे जामनगर पहुंचेंगे। जहां प्रधानमंत्री सोनी योजना के तहत नर्मदा का पानी जामनगर में पहुंचाया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के बाहरी इलाके में 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्व उमिया धाम के विशाल मंदिर परिसर की आज आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी दोपहर 3 बजे अहमदाबाद के जसपुर इलााके में विश्व उमिया फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे और भूमि पूजन करेंगे।
यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पाटीदारों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये कार्यक्रम कड़वा पटेल समाज का है, जिसमें उमिया मंदिर के लिए प्रधानमंत्री भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद शाम करीब 4:30 से 6 बजे तक अहमदाबाद मेट्रो की शुरुआत करेंगे. इस प्रोजेक्ट की नींव खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री रखी थी।
शाम 6 बजे प्रधानमंत्री सिविल अस्पताल कैंपस में बने 1200 बेड के अस्पताल का उद्धाटन करेंगे साथ ही आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रात को राजभवन जाएंगे और वहीं ठहरेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात बीजेपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ बैठक करके चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।
इसके अलावा 5 मार्च यानी मंगलवार को गांधीनगर के अदलाज में नवनिर्मित मंदिर में माता अन्नपूर्णा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मंदिर परिसर में 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रशिक्षण सह छात्रावास की आधारशिला भी रखेंगे।
मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा राज्य के राज्यपाल ओपी कोहली, मध्य प्रदेश की राज्यपाल एवं गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी शामिल होंगे।