पीएम मोदी ने बताया...इसलिए गले पड़े राहुल

By Team MynationFirst Published Jul 21, 2018, 4:57 PM IST
Highlights

- यूपी शाहजहांपुर में किया किसान कल्याण रैली को संबोधित। महागठबंधन पर भी साधा निशाना, कहा-जहां 'दल-दल' होता है, वहीं कमल खिलता है

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को कड़ी शिकस्त देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यूपी के शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 'किसान कल्याण रैली' को संबोधित किया। उन्होंने किसानों की बेहतरी के लिए केंद्र और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। साथ ही लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष और कांग्रेस को फिर घेरा। 

पीएम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के उनके गले लगने पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा, हम उनसे पूछते रहे कि अविश्वास प्रस्ताव लाने का कारण क्या है, लेकिन जब वो कारण नहीं बता पाए तो गले पड़ गए। मोदी ने कहा, कांग्रेस संसद में कितने भी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आती रहे लेकिन मोदी जन-जन के दिलों में बसा है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'सवा सौ करोड़ लोगों का विश्वास मोदी के साथ है। सरकार शोषितों, वंचितों और पीड़ितों के लिए काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी।' उन्होंने अपने खिलाफ सभी दलों के एक साथ आने के कोशिशों पर यह कहते हुए हमला बोला कि जहां 'दल-दल' होता है, वहीं कमल खिलता है।

पीएम ने कहा, सरकार की ओर से दिया गया पैसा सही व्यक्ति के पास पहुंचने लगा है। यही कारण है कि विपक्ष केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया। उन्होंने कहा, 'अविश्वास प्रस्ताव ऐसे नहीं आता है। जब 90 हजार करोड़ रुपये इधर-उधर जाने बंद हो जाएं तो न जाने कितने लोगों की दुकानें बंद हो गई होंगी। अगर कोई गलत काम बंद कर दे, मुफ्त की कमाई बंद कर दे, करप्शन बंद कर दे, तो क्या उस पर विपक्षी उस पर विश्वास करेंगे? विपक्ष की परेशानी यही है कि मैं भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ खड़ा हूं।' 

किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधने वालों पर भी पीएम ने हमला किया। पीएम ने कहा, घड़ियाली आंसू बहाने वालों के पास किसानों के लिए काम करने का मौका था, लेकिन उनके पास इसके लिए समय नहीं था। पुरानी सरकारों ने जो व्यवस्था और गठजोड़ बना रखे थे, हम उसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। देश के हर किसान परिवार की मेहनत का सम्मान ही केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। 

पीएम ने कहा, हमने फैसला किया है कि देश के गन्ना किसानों को लागत मूल्य के ऊपर लगभग 80% सीधा लाभ मिलेगा। हमारी कोशिश रही है कि गन्ना किसानों की एक-एक पाई उनके खाते में पहुंचे। पुरानी सरकारों ने हजारों करोड़ का बकाया छोड़ रखा था, हमने उसे निपटाने की कोशिश की है। पीएम ने कहा कि जब चीनी की अधिक पैदावार होती है तो किसानों का पैसा फंस जाता है, इसलिए सरकार ने फैसला लिया कि गन्ने से सिर्फ चीनी ही नहीं, गाड़ियों के लिए ईंधन भी बनाया जाए। एथनॉल बनाने की तकनीक नई नहीं है। सबकुछ पहले से मौजूद था लेकिन काम इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि उनकी नीयत नहीं थी। 

...सबसे ज्यादा एमएसपी बढ़ाया
पीएम ने कहा, हमारी सरकार ने अब तक का सबसे ज्यादा एमएसपी बढ़ाया है। धान, मक्का, दाल जैसी 14 फसलों के एमएसपी में 200 से 1800 रुपये तक की बढ़ोतरी इतिहास में पहले कभी नहीं हुई। गन्ने का पूरा बकाया जल्द से जल्द मिले, इसके लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। हमने चीनी के आयात पर 100% टैक्स लगाया। 20 लाख टन चीनी निर्यात करने की अनुमति दी। चीनी के लिए न्यूनतम मूल्य तय किया, ताकि चीनी मिल नुकसान का बहाना न बना सकें।

..धमकाने का फॉर्मूला काम नहीं आएगा
पीएम ने उनके खिलाफ महागठबंधन की कोशिशों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, 'आज का युवा अहंकार, दंभ और दमन के संस्कार सहने को तैयार नहीं है। चाहे साइकिल हो या हाथी, कोई भी हो साथी, स्वार्थ के स्वांग को देश समझ चुका है।'  पीएम ने कहा, समय बदल चुका है, देश बदल चुका है, नौजवान का मिजाज बदल चुका है। लोकतंत्र के हर तंत्र को धमकाने की आदत, फॉर्म्युला अब काम नहीं आएगा। उन्होंने कहा, 'आजकल एक दल नहीं, दल के साथ दल, दल के साथ दल हो रहा है। जब दल के साथ दल हो तो दल-दल हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ज्यादा कमल खिलता है।' 

...मैंने कल लोकसभा में अपना काम कर दिया
पीएम ने कहा, मैंने कल लोकसभा में अपना काम कर दिया। कल जो कुछ हुआ उससे आप संतुष्ट हैं? आपको पता चल गया, उन्होंने क्या-क्या गलत किया? आपको पता चल गया कि वह कुर्सी के लिए कैसे दौड़ रहे हैं। पीएम की कुर्सी के सिवाय उन्हें कुछ नहीं दिखता है। न देश दिखता है, न देश का गरीब।' 

click me!