शिरडी साईं धाम पहुंचे पीएम मोदी, मंदिर में की विशेष पूजा

By Team MynationFirst Published Oct 19, 2018, 9:14 AM IST
Highlights

शिरडी में चल रहे महोत्सव का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया था। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दिसंबर 2017 में वैश्विक साईं मंदिर सम्मेलन का उद्घाटन किया और पूरे साल छोटे-बड़े उत्सवों का आयोजन चलता रहा।


शिरडी में साईंबाबा की समाधि के सौ साल होने पर एक साल से चल रहे महोत्सव के समापन समारोह में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत किया। प्रधानमंत्री विशेष विमान से शिरडी के नए बने हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। वहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से श्री साईंबाबा संस्थान न्यास (एसएसएसटी) के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर साईं की विशेष पूजा की ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंदिर की विजिटर बुक में अपने विचार भी लिखे।

 

Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi arrives in Shirdi. He will participate in the Sai Baba Samadhi centenary celebrations today. pic.twitter.com/MrJjpbdbXB

— ANI (@ANI)

श्री साईंबाबा संस्थान न्यास के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने बताया कि पीएम मोदी साईंबाबा शताब्दी पर उनकी याद में चांदी का सिक्का जारी करेंगे। प्रधानमंत्री यहां नए भवन, 159 करोड़ रुपये की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, ताराघर, मोम संग्रहालय, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे।

शिरडी में चल रहे महोत्सव का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया था। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दिसंबर 2017 में वैश्विक साईं मंदिर सम्मेलन का उद्घाटन किया और पूरे साल छोटे-बड़े उत्सवों का आयोजन चलता रहा।

पीएम के दौरे से पहले तृप्ती देसाई गिरफ्तार

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ती देसाई को पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया। तृप्ती ने अहमदनगर के एसएसपी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री का काफिला रोकने की धमकी दी थी। तृप्ती सबरीमाला में महिलाओं को प्रवेश नहीं दिए जाने के मुद्दे को लेकर पीएम से मिलना चाहती थी। 

click me!