पश्चिम बंगाल में सीबीआई को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच रैली करेंगे पीएम मोदी

By Team MyNationFirst Published Feb 8, 2019, 10:21 AM IST
Highlights

सीबीआई के खिलाफ ममता की धरना पॉलिटिक्स के बाद प्रधानमंत्री का यह बंगाल का पहला दौरा है। बंगाल जाने से पहले प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ जाएंगे और यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद पीएम का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है।

जलपाईगुड़ी--पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय जांच एजेंसी के बीच चले घमासान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य का दौरा कर रहे हैं। सीबीआई के खिलाफ ममता की धरना पॉलिटिक्स के बाद प्रधानमंत्री का यह बंगाल का पहला दौरा है। बंगाल जाने से पहले प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ जाएंगे और यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद पीएम का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डी के फलाकाता-सलसलाबाड़ी खंड को चार लेन किए जाने की आधारशिला रखेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग का यह 41.7 किलोमीटर लंबा खंड पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में आता है और इसे करीब 1938 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसके साथ ही वह जलपाईगुड़ी में उच्च न्यायालय की नई सर्किट बेंच का भी उद्घाटन करेंगे। 

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां पर आयोजित एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे। यह एक हफ्ते में राज्य में मोदी की तीसरी रैली होगी। हालांकि उनकी रैली स्थल के लिए मंजूरी को लेकर भी बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। यह ममता बनर्जी के सारदा चिट फंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से सीबीआई की 'राजनीति से प्रेरित' पूछताछ के विरोध में धरना खत्म करने के तीन दिन बाद हो रही है। 

माना जा रहा है कि पीएम मोदी यहां पर होने वाली रैली में ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देंगे। बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनावों में राज्य की 42 सीटों में से सिर्फ दो सीटें जीती थीं, लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बार यहां से 23 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। 

राज्य सरकार की तरफ से पीएम की होने वाली सभा के लिए मंजूरी नहीं मिलने के बाद पार्टी ने जलपाईगुड़ी शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर खेती की जमीन को किराए पर लेकर सभा के आयोजन करने जा रही है। बीजेपी की राज्य इकाई के नेताओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता बस संचालकों को धमका रहे हैं और बीजेपी के समर्थकों को अपनी गाड़ियों में रैली स्थल पर न ले जाने की चेतावनी दे रहे हैं। 

 

click me!