कोरोना का कहर: होली नहीं मनाएंगे पीएम मोदी

By Team MyNationFirst Published Mar 4, 2020, 1:26 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में  कहा कि इस वायरस को रोकने के लिये सामूहिक कार्यक्रमों को कम करना चाहिए। लिहाजा उन्होंने इस बार होली मिलन समारोह को रद्द करने का फैसला किया है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय  अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी के फैसले के बाद होली नहीं मनाने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार होली मिलन का समारोह नहीं करेंगे। क्योंकि भारत में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस के फैसले के खतरे को देखते हुए ये फैसला किया है। पीएम मोदी ने भी जनता गुजारिश  की है कि वह एक जगह पर ज्यादा एकत्रित न हो और इस वायरस से बचने की कोशिश करें।

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह के बाद प्रधानमंत्री ने ये फैसला किया है। हालांकि कल ही पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं आज उन्होंने कहा कि वह इस पबार मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में  कहा कि इस वायरस को रोकने के लिये सामूहिक कार्यक्रमों को कम करना चाहिए। लिहाजा उन्होंने इस बार होली मिलन समारोह को रद्द करने का फैसला किया है।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय  अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी के फैसले के बाद होली नहीं मनाने का फैसला किया है। नड्ड़ा ने कहा कि दुनिया कोरोनावायरस के असर से प्रभावित है और इस वायरस को रोकने के प्रयास की जरूरत है। लिहाज वह न  तो वह होली मनाएंगे न ही इसके लिए कोई कार्यक्रम आयोजित करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ बैठक कर कोरोनावायरस की तैयारियों का जायजा लिया। अभी तक देश में 26 लोगों में इस वायरस के होने की पुष्टि  हुई है। हालांकि अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। लेकिन इस वायरस का देश में प्रभाव बढ़ाता ही जा रहा है।

click me!