पीएम ने ट्विटर पर की लोगों से बात, लड़की ने दी मुस्कुराने की सलाह तो ये बोले मोदी...

 |  First Published Jul 22, 2018, 2:53 PM IST

अनुभव चतुर्वेदी नाम के यूजर ने पीएम को ट्वीट में लिखा था कि वह और उनके दादा आपके भाषण को साथ में देखा करते थे। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उसके दादा उसके साथ नहीं थे, क्योंकि उनकी कुछ दिन पहले मौत हो गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल साइट्स पर एक्टिव रहते हैं ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले में वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोप फ्रांसिस के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं। उनकी सक्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री ने रविवार को कुछ समय ट्विटर पर लोगों के सवालों के जवाब देते हुए गुजारा।
प्रधानमंत्री जब लोगों से ट्विटर पर बात कर रहे थे उस दौरान लोगों की तरफ से विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ट्विटर पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही थी। अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल करने के बाद मोदी को जहां बधाइयां मिलीं, वहीं कुछ सलाह भी दी गईं, जिसे उन्होंने नोट किया।

अपने प्रशंसक के दादा की मौत पर जताया शोक 

एक प्रशंसक ने अपने दादा की मौत की जानकारी दी तो प्रधानमंत्री ने शोक प्रकट किया। अनुभव चतुर्वेदी नाम के यूजर ने पीएम को ट्वीट में लिखा था कि वह और उनके दादा आपके भाषण को साथ में देखा करते थे। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उसके दादा उसके साथ नहीं थे, क्योंकि उनकी कुछ दिन पहले मौत हो गई थी।

प्रधानमंत्री जी आपको और मुस्कुराना चाहिए

प्रधानमंत्री जब ट्विटर पर लोगों से बात कर रहे थे उसी समय शिल्पी अग्रवाल नाम की एक यूजर ने लिखा ''मोदी जी आपको थोड़ा अधिक मुस्कुराना चाहिए, 'बाकी सब मस्त है''। जिसका जवाब स्माइली के साथ देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि ''प्वाइंट टेकन''।

Point taken. :) https://t.co/xtFMxxO8M6

— Narendra Modi (@narendramodi)
click me!