जहरीले नाग से खिलवाड़ पड़ा भारी

Published : Sep 19, 2019, 06:58 PM IST
जहरीले नाग से खिलवाड़ पड़ा भारी

सार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक को जहरीले नाग से अटखेलियां महंगी पड़ी। युवक ने शोशेबाजी में सांप से अपनी जीभ पर कटवाया था। जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।   

सहारनपुर: यहां वसीम नाम के एक युवक को सांप को हाथ में लेकर पहले खेल करना और बाद में सांप से अपनी जीभ पर कटवाना भारी पड़ गया। सांप के जीभ पर काटने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

सहारपुर के पुलिस अधीक्षक देहात विधा सागर मिश्रा ने बताया कि कस्बा छुटमलपुर निवासी वसीम पुत्र नसीब को सांप पकड़ने और जीभ पर कटवाने का शौक था। हाल ही में वसीम ने एक सांप को पकड़ा था, जिसके बाद वसीम ने सांप हाथ में उठाकर उससे अपनी जीभ पर कटवाने का प्रयास किया। 

सांप से डंसवाने के बाद वसीम को चक्कर आने लगा। जिसके बाद परिजन परिजन वसीम को लेकर प्राथमिक चिकित्सालय फतेहपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन वसीम के शव को बिना किसी कार्यवाही के अपने साथ ले गये।

मृतक वसीम पिछले काफी समय से सांपों को पकड़ कर उनके साथ अठखेलियां करता था। लेकिन इस बार उसे अपनी यह हरकत भारी पड़ गई। वसीम द्वारा सांप से जीप पर कटवाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।   

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली