भारतीय वायुसेना के नए मुखिया का ऐलान हो गया है। वर्तमान उप प्रमुख आरकेएस भदौरिया नए वायु सेनाध्यक्ष होंगे। वह एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है।
नई दिल्ली: वायु सेना के उप प्रमुख आरकेएस भदौरिया अगले वायुसेनाध्यक्ष के तौर पर अगले तीन साल के लिए काम करेंगे। इस पद पर काम कर रहे वर्तमान एयरफोर्स चीफ बी.एस.धनोआ का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है।
खास बात यह है कि नए सेनाध्यक्ष के तौर पर चुने गए आरकेएस भदौरिया भी 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। लेकिन वायुसेनाध्यक्ष के तौर पर चुने जाने के बाद उन्हें तीन साल का एक्सटेंशन मिल जाएगा।
आरकेएस भदौरिया के पास लड़ाकू विमानों के संचालन का लंबा अनुभव है। वह भारत को फ्रांस से मिलने वाले बहु प्रतीक्षित लड़ाकू विमान राफेल भी उड़ा चुके हैं। भदौरिया को अपने करियर में परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने 4250 से अधिक घंटे तक उड़ान भरी है और 26 विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों के संचालन का अनुभव है।
Principal Spokesperson, Ministry of Defence: Govt has decided to appoint Air Vice Chief Air Marshal RKS Bhadauria as the next Chief of the Air Staff. pic.twitter.com/yKmEYnyAmv
— ANI (@ANI)एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे के पूर्व छात्र रह चुके हैं। वह 15 जून 1980 को वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल हुए थे। उन्होंने मार्च 2017 से अगस्त 2018 तक दक्षिणी वायु कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के तौर पर कार्य किया है। उन्होंने अगस्त 2018 से एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, प्रशिक्षण कमान की भी भूमिका निभाई थी।
पिछले साल मई के महीने में उन्हें वायुसेना का उप प्रमुख बनाया गया था। नए वायुसेना अध्यक्ष भदौरिया को वायुसेना में काम करते हुए 36 साल हो चुके हैं।