दिल्ली हिंसा में बांग्लादेशी कनेक्शन की जांच कर रही पुलिस

By Team MyNation  |  First Published Mar 3, 2020, 6:22 AM IST

दिल्ली पुलिस को आशंका है दिल्ली में हुई भयानक हिंसा में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों का हाथ हो सकता है। क्योंकि ज्यादार मोहल्लों में स्थानीय लोगों का कहना था कि हिंसा में बाहरी लोग शामिल थे। वहीं अब दिल्ली पुलिस पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दिल्ली से सटे इलाकों में बांग्लादेशी नागरिकों की जांच कर रही है। 

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस बांग्लादेशी कनेक्शन की जांच कर रही है। क्योंकि पुलिस को कई पुख्ता सबूत मिले हैं कि इसमें बाग्लादेशी अपराधी शामिल थे। हालांकि पिछले महीने भी नागरिकता कानून के लिए दिल्ली में हुई हिंसा में बांग्लादेशी नागरिकों के शामिल होने जानकारी मिली थी।

दिल्ली पुलिस को आशंका है दिल्ली में हुई भयानक हिंसा में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों का हाथ हो सकता है। क्योंकि ज्यादार मोहल्लों में स्थानीय लोगों का कहना था कि हिंसा में बाहरी लोग शामिल थे। वहीं अब दिल्ली पुलिस पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दिल्ली से सटे इलाकों में बांग्लादेशी नागरिकों की जांच कर रही है। इसमें ज्यादातर अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। जो आमतौर पर अपराध करने के बाद बांग्लादेश भाग जाते हैं। दिल्ली पुलिस दिल्ली में हुई हिंसा के बाद गायब होने वाले लोगों की भी जांच कर रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा में अभी तक 47 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। दिल्ली पुलिस ने अभी तक दो सौ लोगों को गिरफ्तार किया है और करीबी 1 हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली में हिंसा में आप के पार्षद की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस दबिश दे रही है। दिल्ली और एनसीआर में होने वा्ले अपराधों में बांग्लादेशी अपराधियों की अच्छी खासी भूमिका आ रही है। लिहाजा दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में इस एंगल को भी शामिल किया है। 

click me!