mynation_hindi

इनामी बदमाश को पुलिस ने मारी गोली, डबल मर्डर के मामले में थी तलाश

Published : Sep 11, 2019, 06:37 PM IST
इनामी बदमाश को पुलिस ने मारी गोली, डबल मर्डर के मामले में थी तलाश

सार

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामी घायल हो गया है। पुलिस को उसकी डबल मर्डर के एक केस में तलाश थी   

ग्रेटर नोएडा: जारचा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश सौरव घायल हो गया घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है पकड़ा गया बदमाश डबल मर्डर हत्याकांड में शामिल था और तभी से उसकी तलाश चली आ रही थी पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल वह के अवैध तमंचा बरामद किया है

 ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच 24 घंटे में हुई दूसरी मुठभेड़ दरअसल जारचा कोतवाली पुलिस एनटीपीसी बिसाडा रोड पर चेकिंग अभियान चलाए हुई थी तभी एक मोटरसाइकिल पर पुलिस को एक शख्स आता हुआ दिखाई दिया जिस पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी बदमाश के तरफ से की गई फायरिंग में पुलिस ज्यादा अधिकारी बाल-बाल बच गए और बदमाश के द्वारा की जा रही फायरिंग का जवाब क्रॉस फायरिंग से दिया जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी गोली लगते ही बदमाश मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया जिस पर पुलिस ने बदमाश को दौड़ कर पकड़ लिया घायल बदमाश की पहचान सौरव के रूप में हुई जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है

पकड़ा गया बदमाश बीते दिनों ग्रेटर नोएडा डिपो के जनपद गांव के पास हुए डबल मर्डर के मामले में वांछित चल रहा था जिसके चलते पुलिस को इसकी काफी लंबे समय से तलाश चली आ रही थी पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश