मौसम विभाग ने बढ़ते हुए तापमान का चाहे कोई भी कारण बताया हो पर राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो चुनावी गर्मी अपने चरम सीमा पर है| 6 मई को पांचवे चरण का चुनाव होना है जिसमें 7 राज्यों की 51 सीटें दांव पर होगी| पांचवे चरण में जम्मू-कश्मीर(2), बिहार(5), झारखण्ड(4), मध्यप्रदेश(7), राजस्थान(12), उत्तरप्रदेश(14) और पश्चिम-बंगाल(7) राज्य शामिल हैं |
आइये विस्तार से जानते हैं बिहार की पांच लोकसभा सीटों का गणित-
1. सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र
मौजूदा प्रत्याशी-
जेडीयू - डा. वरुण कुमार
आरजेडी - अर्जुन राय
नेपाल-भारत सीमा से सटे हुए इस लोकसभा क्षेत्र की कुल जनसँख्या 34,23,574 है| सीतामढ़ी जिला का अधिकतम क्षेत्र इस लोकसभा सीट में आता है जहाँ मुस्लिम आबादी 7.4 लाख के करीब है. माओवादी गतिविधियां के चलते यह क्षेत्र विकास से दूर है और आज भी पिछड़े क्षेत्रों में आता है |
बथनाहा (SC), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से सम्मिलित इस सीट पर 1999 में जेडीयू नवल किशोर राय ने यहाँ से जीत पाई थी वहीँ आरजेडी के सीताराम यादव ने 2004 में नवल किशोर को हराकर जीत दर्ज की थी वही जेडीयू के अर्जुन रॉय ने 2009 और रालोसपा के राम कुमार शर्मा अभी यहाँ से मौजूदा सांसद हैं |
मतदाता संख्या -
कुल मतदाता - 15,74,914
महिला मतदाता - 7,42,544
पुरुष मतदाता - 8,32,370
2. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र
मौजूदा प्रत्याशी-
अशोक कुमार यादव(BJP)
बद्रीनाथ पूर्वे(VIP)
शकील अहमद(निर्दलीय)
हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी, मधुबनी, कोटि और जाले विधान सभा सीटों से सम्मिलित मधुबनी की सीट कांग्रेस और आरजेडी के बीच का तनाव बन चुकी है| कांग्रेस से बागी हुए नेता शकील अहमद ने इस सीट पर निर्दलीय उमीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है जिस से महागंठबंधन का समीकरण बिगड़ गया है| आरजेडी को ऐतराज है की कांग्रेस ने अभी तक शकील अहमद पर कोई कार्रवायी नहीं की| वही आरजेडी के दिग्गज नेता अली अशरफ फातमी ने भी पहले पार्टी के विरुद्ध जाकर नामांकन भरा था लेकिन में पार्टी दबाव में उन्होंने नामांकन वापिस ले लिया और अब इस सीट पर महागठबंधन उम्मीदवार बद्री पूर्वे, एनडीए प्रत्याशी अशोक यादव और शकील अहमद के बीत त्रिकोणीय मुकाबला है |
बीजेपी के हुकुम देओ नारायण यादव है इस सीट पर 1999 से तीन बार लगातार सांसद रहे परन्तु 2014 में उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के शकील अहमद से शिकस्त मिली थी.
मतदाता संख्या -
कुल मतदाता - 16,27,969
महिला मतदाता - 7,50,685
पुरुष मतदाता - 8,77,284
3. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र
मौजूदा प्रत्याशी-
अजय निषाद(BJP)
राज भूषण चौधरी(VIP)
मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में गायघाट, औराई, बोचहां(SC), सकरा(SC), कुढ़नी और मुजफ्फरपुर विधान सभा सीट शामिल हैं| यहां भूमिहार, यादव, मुस्लिम और साहनी समुदाय के लोगो की संख्या लगभग बराबर है।
भूमिहार और साहनी जातियों का अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान में काफी प्रभाव है वहीं कायस्थ समुदाय का मुज़्ज़फ़्फ़रपुर क्षेत्र में काफी प्रभाव है | वैश्य समुदाय के मतदाताओं की संख्या भी प्रभावशाली है | पांच बार सांसद रहे जय नारायन प्रसाद निषाद इसी सीट जेडीयू के टिकट पर 1999 और 2009 में जीत दर्ज की थी।
वही जॉर्ज फर्नांडिस ने 2004 में इस सीट पर जीत दर्ज की| 2014 के चुनावों में अजय निषाद ने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा था जो अभी मौजूदा सांसद भी हैं |
मतदाता संख्या -
कुल मतदाता - 15,51,363
महिला मतदाता - 7,20,420
पुरुष मतदाता - 8,30,943
4. सारण लोकसभा क्षेत्र
मौजूदा प्रत्याशी-
राजीव प्रताप रूडी(BJP)
चन्द्रिका राय(RJD)
2008 में परिसीमन आयोग ने छपरा लोकसभा क्षेत्र को भंग करके सारण लोकसभा क्षेत्र गठित किया था|
जिसमें मरहौरा, छपरा, गरखा(SC), अमनौर, परसा और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं| सारण की सीट ने ही लालू परिवार की नींद-हराम की हुई है जहां इस सीट पर लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने टिकट अपने बड़े भाई के ससुर को दी है जिसके चलते तेज प्रताप ने नाराज़ होकर पार्टी से किनारा कर लिया और लालू-राबड़ी पार्टी बना ली है| यह सीट लालू परिवार के लिए इसलिए भी खास है क्यूंकि इस सीट से ही लालू प्रसाद यादव कई बार चुनाव जीते हैं वही 2014 में राबड़ी देवी ने इस सीट पर चुनाव लड़ा था परन्तु जीत भाजपा के राजीव प्रताप रूडी को मिली|
सारण क्षेत्र में अनुसूचित जाति की संख्या करीब 4,74,066 है |
मतदाता संख्या -
कुल मतदाता - 15,39,744
महिला मतदाता - 7,05,383
पुरुष मतदाता - 8,12,487
5. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र
मौजूदा प्रत्याशी-
शिव राम(RJD)
पशुपति कुमार पारस(LJP)
लोजपा के मुखिया राम विलास पासवान इसी सीट से आठ बार सांसद रहे, 2009 में इस सीट पर जेडीयू के राम सुन्दर दास ने उन्हें शिकस्त दी थी| हाजीपुर, लालगंज, महुआ, राजापाकर (SC), राघोपुर और महनार विधानसभा क्षेत्रों से सम्मिलित हाजीपुर रेड कॉरिडोर का हिस्सा है| भूमिहार और अनुसूचित जाति वर्ग मतदाताओं का उत्तरी बिहार में काफी प्रभाव रहा है | 2008 में पातेपुर विधानसभा सीट उजिआरपुर लोक सभा क्षेत्र में जोड़ दिया गया वही उच्च वर्ग प्रभुत्व लालगंज को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा करार दिया गया |
कुल मतदाता - 16,49,547
महिला मतदाता - 7,54,500
पुरुष मतदाता - 8,95,047