ऐसा माना जा रहा है कि गुरुवार देर रात 542 सीटों पर मतगणना पूरी नहीं हो पाएगी और परिणाम के लिए 24 मई तक का इंतजार करना पड़ेगा। अगर इस तरह से देखें तो पूरे परिणाम शुक्रवार तक ही मिल पाएंगे। यही नहीं इस बार वीवीपैट का मिलान सबसे अंत में किया जाएगा। जिसके कारण हर किसी प्रत्याशी की सांस अटकी होगी। क्योंकि ये वीवीपैट किसी भी तरफ परिणाम का रूख मोड़ सकते हैं।
लोकसभा चुनाव के 542 संसदीय सीटों के लिए आज हो रही मतगणना के परिणाम के लिए जनता को इंतजार करना पड़ेगा। पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार जल्दी परिणान नहीं मिलेंगे। क्योंकि मतगणना के लिए पहली बार मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट पर्चियों(वीवीपैट) का ईवीएम से मिलान किया जाएगा। लिहाजा परिणाम आने में समय लग सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि गुरुवार देर रात 542 सीटों पर मतगणना पूरी नहीं हो पाएगी और परिणाम के लिए 24 मई तक का इंतजार करना पड़ेगा। अगर इस तरह से देखें तो पूरे परिणाम शुक्रवार तक ही मिल पाएंगे। यही नहीं इस बार वीवीपैट का मिलान सबसे अंत में किया जाएगा। जिसके कारण हर किसी प्रत्याशी की सांस अटकी होगी। क्योंकि ये वीवीपैट किसी भी तरफ परिणाम का रूख मोड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में 542 सीटों पर 8 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। लोकसभा के सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया है। इस बार 67.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस बार चुनाव आयोग ने ने प्रति विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों के ईवीएम से वीवीपैट का मिलान करने का आदेश दिया है।