mynation_hindi

ईडी के सामने पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की 11 जून को होगी पेशी

Published : Jun 06, 2019, 01:29 PM ISTUpdated : Jun 06, 2019, 04:56 PM IST
ईडी के सामने पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की 11 जून को होगी पेशी

सार

कांग्रेस सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उन्हें एयरबस घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। ईडी ने उनसे पूछताछ के लिए अब 11 जून की तारीख मुकर्रर की है।   

नई दिल्ली: पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने आज ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। उनसे पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी किया था। पटेल से यूपीए सरकार के वक्त एयर बस मूल्य निर्धारण में फर्जीवाड़ा और कई विमानों के रूट में बदलाव से हुए सरकारी फण्ड के नुकसान के मसले पर  पूछताछ होनी थी। लेकिन उन्होंने आज पेश होने से मोहलत मांगी है। 

बताया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल फिलहाल विदेश में हैं। उनके वकील ने कल ईडी के दफ्तर में आकर पेशी से छूट के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। अब ईडी जल्दी ही उनसे पूछताछ के लिए नई तारीखों की घोषणा करेगी। 

प्रवर्तन निदेशालय ने 1 जून को प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ के लिए समन जारी किया था। उनसे बिचौलिया दीपक तलवार से हुई विशेष डील मामले में पूछताछ की जानी थी। उन्हें आज यानी गुरुवार को सुबह 11.30 बजे ईडी के दफ्तर में पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। 

प्रफुल्ल पटेल के अलावा एयरबस कंपनी के पूर्व एक्जिक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ किरण राव के खिलाफ भी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने याचिका दाखिल की थी। यह मामला साल 2005 का है। 

पिछली तारीख को मामले की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया था कि कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार पूर्व नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के नियमित संपर्क में था। ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया था कि दीपक तलवार विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में बातचीत करने के लिए बिचौलिये के रूप में कार्य करने के दौरान पटेल के नियमित संपर्क में था, जिससे एयर इंडिया को नुकसान हुआ था। 

ईडी ने गिरफ्तार किए जा चुके तलवार के खिलाफ दायर अपने आरोप पत्र में दावा किया है कि उसने कथित तौर पर अमीरात और एयर अरबिया की ओर से पटेल के साथ कि जाने वाली बातचीत को अंतिम रूप दिलाया। ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया था कि दीपक तलवार और प्रफुल्ल पटेल के बीच ईमेल वार्तालाप सहित कई सबूत मौजूद है। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण