माना जा रहा है कि कांग्रेस के अगले अधिवेशन में राहुल गांधी के नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मुहर लग जाएगी। इस दौरान राहुल गांधी के लिए संगठन में उनकी नई टीम भी तैयार भी होगी और उसके बाद राहुल गांधी इसका ऐलान करेंगे।
नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति में सोमवार को हुए घमासान के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस के अगले अध्यक्ष राहुल गांधी ही होंगे। क्योंकि कांग्रेस में लोकतंत्र के पक्षधर बागी गुट ने भी राहुल गांधी को ही पार्टी का नया अध्यक्ष बनाने की मांग की है। फिलहाल पार्टी में इसकी तैयारी शुरू हो गई गई है और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आगामी अधिवेशन में राहुल गांधी की ताजपोश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर हो जाएगी। फिलहाल इसके लिए कांग्रेस के दोनों धड़े अपनी मुहर लगाने के लिए तैयार हैं।
माना जा रहा है कि कांग्रेस के अगले अधिवेशन में राहुल गांधी के नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मुहर लग जाएगी। इस दौरान राहुल गांधी के लिए संगठन में उनकी नई टीम भी तैयार भी होगी और उसके बाद राहुल गांधी इसका ऐलान करेंगे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस में बागी गुट भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के पक्ष में है और इसके लिए सोनिया गांधी को उन्होंने चिट्ठी लिखी है। असल में सोनिया गांधी को लिखे असंतुष्ट गुट के नेताओं के पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है। सभी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभालनी चाहिए। वहीं सीडब्लूसी में सभी सदस्यों ने सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी के नेतृत्व की तारीफ की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस कार्यसमिति का कहना है कि मौजूदा सरकार के खिलाफ सबसे ज्यादा आवाज सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही उठा रहे हैं और वह आक्रामक तौर पर सरकार पर हमला कर रहे हैं। की है। वहीं कल बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेसजनों की इच्छा है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालें।
वहीं पार्टी के एक नेता के अनुसार पार्टी में राहुल गांधी को पार्टी के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करने की तैयारी है और वह कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष चुने जा सकते हैं। इसके लिए सभी राज्यों की ईकाई सर्वसम्मति से राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित कर केन्द्रीय नेतृत्व को भेज सकती हैं। फिलहाल सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सोनिया गांधी को इसके लिए अधिकृत किया है। वहीं सीडब्ल्यूसी की बैठक में गांधी परिवार से बाहर के किसी नेता को अध्यक्ष बनाने पर कई सदस्यों ने अपनी बात रखी। लेकिन सभी ,सदस्यों ने अन्य नेता के विकल्प को खारिज कर दिया और कहा कि गांधी परिवार के अलावा पार्टी को कोई दूसरा नहीं संभाल सकता है।