26/11 की बरसी पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों के शौर्य को नमन किया

By Team MyNation  |  First Published Nov 26, 2018, 11:17 AM IST

आतंकवादियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था। इस आतंकी हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 

नई दिल्ली--राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुम्बई में दस वर्ष पहले हुए आतंकी हमले के पीड़ित लोगों एवं परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और आतंकवाद को परास्त करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आज से दस वर्ष पहले मुंबई में हुए आतंकी हमलों से संतप्त व्यक्तियों और परिवारों को हम याद करते हैं। अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को हमारा नमन।’’ उन्होंने कहा कि न्याय को सुनिश्चित करने और आतंकवाद को परास्त करने के लिए भारत पूर्णतया प्रतिबद्ध है।

 

आज से दस वर्ष पहले मुंबई में हुए आतंकी हमलों से संतप्त व्यक्तियों और परिवारों को हम याद करते हैं। अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को हमारा नमन। न्याय को सुनिश्चित करने और आतंकवाद को परास्त करने के लिए भारत पूर्णतया प्रतिबद्ध है — राष्ट्रपति कोविन्द

— President of India (@rashtrapatibhvn)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘‘मुम्बई में 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को नमन। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।’’ मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘कृतज्ञ राष्ट्र हमारे बहादुर पुलिस और सुरक्षा बलों को नमन करता है जो मुम्बई हमले के दौरान आतंकवादियों से बहादुरी से लड़े।’’

 

Tributes to those who lost their lives in the gruesome 26/11 terror attacks in Mumbai.

Our solidarity with the bereaved families.

A grateful nation bows to our brave police and security forces who valiantly fought the terrorists during the Mumbai attacks.

— Narendra Modi (@narendramodi)

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था। इस आतंकी हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 
 

click me!