पीएम मोदी ने 41 हजार करोड़ रुपए की 2000 रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया, कहा,"अब भारत बड़े सपने देखता है"

By Surya Prakash TripathiFirst Published Feb 26, 2024, 5:26 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कारीबी 41,000 करोड़ रुपये की 2,000 से अधिक रेल की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने "प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत  27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का भी शिलान्यास किया। इन स्टेशनों का 19000 करोड रुपए से अधिक लागत आएगी। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कारीबी 41,000 करोड़ रुपये की 2,000 से अधिक रेल की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब बड़े सपने देखता है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करता है। उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल जून से शुरू होगा, लेकिन जिस पैमाने और ताकत के साथ वह काम कर रही है, उसने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। पीएम मोदी ने "प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का भी शिलान्यास किया। 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19000 करोड रुपए से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा।

पीएम ने कहा हमारी सरकार ने सार्वजनिक धन की लूट रोक दी
पीएम मोदी ने अपने वीडियो संबोधन में हाल ही में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए कहा कि लोगों ने पिछले 10 वर्षों में एक नए भारत का निर्माण होते देखा है। उन्होंने रेलवे में बदलाव को रेखांकित करते हुए कहा कि जिसमें वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत, पटरियों की सफाई और विद्युतीकरण पर जोर शामिल है।
पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सार्वजनिक धन की लूट रोक दी और अर्जित प्रत्येक पैसे का उपयोग रेलवे सेवाओं के विस्तार में किया गया है।

पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशनों का उपयोग संस्कृति व कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे पहले राजनीति का शिकार हुआ करती थी। लेकिन अब यह यात्रा की सुगमता का मुख्य आधार है और यह रोजगार का भी एक बड़ा स्रोत है। पीएम मोदी ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण बजट में बढ़ोतरी का जमीन पर कोई असर नहीं होगा। अगर घोटालों के कारण राजस्व लीक हो जाए। उन्होंने कहा कि पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशनों का उपयोग स्थानीय संस्कृति और कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

आज 27 राज्यों के करीब 300 से अधिक जिलों में 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है।

आज यूपी के गोमती नगर के जिस रेलवे स्टेशन का लोकार्पण हुआ है, वो वाकई कमाल का दिखता है।

इसके अलावा आज 1,500 से ज्यादा रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास जैसी परियोजनाएं भी इसमें शामिल… pic.twitter.com/QBsNAQPvNk

— BJP Delhi (@BJP4Delhi)

एक दशक पहले कल्पना थी अमृत भारत ट्रेन 
पीएम मोदी ने कहा कि आज रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। आज का भारत बड़े सपने देखता है और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देता है यही संकल्प इस विकसित भारत विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है उन्होंने कहा कि जो कभी कल्पना में सोचते थे आज अपनी आंखों से देख रहे हैं। एक दशक पहले तक अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेन की कल्पना मुश्किल थी और नमो भारत जैसी शानदार रेल सेवा के बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं था। 

पीएम ने कहा, "युवाओं के सपने, मेरा संकल्प"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रेलवे का वित्तीय घाटा पहले एक आम बात हुआ करती थी, लेकिन राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर अब परिवर्तन की एक बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, "मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि उनके सपने मेरा संकल्प हैं। आपके सपने, कड़ी मेहनत और मेरा संकल्प विकसित भारत की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवर्तन के सबसे बड़े दूर से गुजर रही रेल सेवा में आज घाटे का रोना नहीं रोया जाता है। 10 साल पहले जब भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी। तब रेलवे का औसत बजट 45000 करोड रुपए के आसपास रहता था। 

आज रेलवे का बजट ढाई लाख करोड़ रुपए का
आज जब देश पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बन गया है तो इस साल का रेलवे बजट ढाई लाख करोड रुपए से अधिक का है। उन्होंने कहा कि आप कल्पना कीजिए जब हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेंगे तो हमारा समर्थ कितना अधिक बढ़ेगा। इसलिए मोदी भारत को जल्द से जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए की जान से जुटा है।" देश भर में आयोजित इस कार्यक्रम में कई राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के अलावा सैकड़ों सांसद और विधायको ने भी हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें...
Hariyana News:7 फेरे के बाद दूल्हे ने कहा, "दहेज में फार्च्यूनर दो, नहीं तो 7 दिन भी जिंदा नहीं रहेगी दूल्हन"

click me!