टेंट में ठरहेंगे मुकेश अंबानी के VVIP मेहमान! अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के लिए तैयार प्लान

Anshika Tiwari |  
Published : Feb 26, 2024, 04:35 PM ISTUpdated : Feb 26, 2024, 04:38 PM IST
टेंट में ठरहेंगे मुकेश अंबानी के VVIP मेहमान! अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के लिए तैयार प्लान

सार

Anant Ambani Radhika Merchant Pre wedding ceremony: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारियां भी जोरों पर हैं। अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च तक जामनगर में होंगे। ऐसे में मेहमान किसी लग्जरी होटल में नहीं बल्कि तंबू में रहेंगे। 

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding:एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों 12 जुलाई को मुंबई में सात फेरे लेंगे हालांकि इससे पहले राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च तक गुजरात स्थित जामनगर में होंगे। अंबानी परिवार की शादी इस साल की हाईप्रोफाइल शादी है। जिसमें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से गेस्ट शामिल होंगे। फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेटरों तक का मजमा अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में लगेगा। 

टेंट में रहेंगे मुकेश अंबानी के मेहमान !

वैसे तो अंबानी फैमिली प्री-वेडिंग फंक्शन को ग्रैंड-लेविश बनाने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जामनगर में कोई भी 5 स्टार होटल नहीं है। जिस वजह से मेहमानों के लिए स्पेशल इंतजाम किए गए हैं। दरअसल, प्री-वेडिंग फंक्शन से पहले मेहमानों के लिए अल्टा लग्जरी टेंट तैयार किए जा रहे हैं। जहां पर टाइल वाले बाथरूम से लेकर हर सुविधा मौजूद हगी। यह एक तरह का होटल होगा जहां मेहमानों को हर सुविधा दी जाएगी। बता दें, अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन 3 तक चलेंगे। जिसमें भारत के अलावा इंटरनेशनल मेहमान भी शामिल होंगे।

मेहमानों को परोसी जाएंगी 2500 डिश

मेहमानों को भारतीय खाना परोसा जाएगा। जहां वह खासतौर पर इंदौर का स्वाद चखेंगे। इंदौर के खाने की तारीफ खुद पीएम मोदी कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंदौर से आए 65 शेफ और 135 लोगों की टीम मेहमानों के लिए खाना बनाएगी। वहीं तीन दिनों तक चलने वाले इवेंट के दौरान गेस्ट को 2500 व्यंजन परोसे जाएंगे। खास बात ये है कि इनमें कोई भी डिश रिपीट नहीं होगी।  

ये भी पढ़ें- बच्चों की परवरिश को लेकर अपनाएं जा सकते हैं नीता अंबानी के ये पेरेंटिंग टिप्स

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली