...तो क्या 'फानी' पर ममता बनर्जी ने बनाई 'झूठी' कहानी

By Team MyNation  |  First Published May 5, 2019, 3:28 PM IST

 बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का आरोप था कि पीएम मोदी ने 'फानी' को लेकर बात नहीं की। पीएमओ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी से बात करने की लगातार कोशिश की गई थी, लेकिन सीएम ने पीएम मोदी से संवाद नहीं किया। 

नई दिल्ली। चक्रवातीय तूफान 'फानी' को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने का बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दाव उल्टा पड़ गया लगता है। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर संघीय ढांचे का अपमान करने का आरोप लगाया था। उनका दावा था कि पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री को फोन करने के बजाय  राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से बात की और तूफान के बारे में जानकारी ली। लेकिन ममता के इस दावे के उलट पीएमओ से जो जानकारी सामने आई है, वह ममता बनर्जी की कथित कहानी की पोल खोल रही है। 

प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी से बात करने की लगातार कोशिश की गई थी, लेकिन ममता ने जानबूझकर पीएम मोदी से संवाद नहीं किया। 

PMO Sources: Attention has been drawn to reports in a section of media,that TMC has expressed its displeasure at PM Modi speaking only to WB Governor,about the post-Fani situation in the state. TMC have claimed that the PM had called Odisha&not WB CM. The claim is incorrect.

— ANI (@ANI)

PMO Sources: Two attempts were made on Saturday morning,from the PM's staff, to connect PM to the WB CM on phone.The first time, they were told that the CM is on tour&call will be returned. On the second occasion too,it was told by the CM's office, that the call will be returned.

— ANI (@ANI)

यह भी देखें - ओडिशा में 'फानी' के कहर की 10 दहला देने वाली तस्वीरें

टीएमसी और ममता बनर्जी के आरोपों के बाद पीएमओ के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार सुबह दो बार ममता बनर्जी से बात करने की कोशिश की गई थी। इसके लिए पीएम मोदी के स्टाफ ने मुख्यमंत्री के पास फोन भी किया था, लेकिन उन्हें यह बताया गया कि सीएम दौरे पर हैं और लौटते ही पीएम मोदी से बात करेंगी। इसी तरह दूसरी बार फोन करने पर भी मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह कहा कि सीएम वापस लौटने पर ही पीएम मोदी से बात कर पाएंगी। 

दरअसल, टीएमसी ने शनिवार को आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने फानी चक्रवात के बाद के हालात जानने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन किया, लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी से कोई बात नहीं की। पीएम ने संघीय ढांचे का अपमान करते हुए राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से बंगाल में फानी से हुए नुकसान की जानकारी ली। 

click me!