प्रधानमंत्री ने दी दिवंगत डीएमके नेता करुणानिधि को श्रद्धांजलि, विशेष विमान से पहुंचे चेन्नई

By Team MynationFirst Published Aug 8, 2018, 1:29 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई पहुंचकर डीएमके के दिवंगत नेता एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी। करुणानिदि का पार्थिव शरीर चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया है। पीएम विशेष विमान से चेन्नई पहुंचे।
 

प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। यहां करुणानिधि के बेटे और राजनीतिक उत्तराधिकारी एमके स्टालिन और उनकी बेटी कनिमोझी को सांत्वना दी। कनिमोझी डीएमके सांसद हैं।

: PM Narendra Modi talks to DMK leaders MK Stalin & Kanimozhi, after paying last respects to M at in Chennai. pic.twitter.com/cEiwjEdNbz

— ANI (@ANI)

 

Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi talks to MK Stalin and Kanimozhi after paying last respects to M at Chennai's Rajaji Hall. pic.twitter.com/Mm0aU6FdiW

— ANI (@ANI)


कनिमोझी और स्टालिन के अलावा पीएम ने करुणानिधि के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से बातचीत कर उन्हें दुख की इस घड़ी में संबल दिया। प्रधानमंत्री के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन व राज्य भाजपा अध्यक्ष तमिलसाई सौंदराराजन भी थीं। सीतारमण ने भी स्टालिन व कनिमोझी को दिलासा दिया।

Tamil Nadu: PM Narendra Modi with MK Stalin after paying last respects to M at Chennai's earlier today. pic.twitter.com/DMmEWzWpzc

— ANI (@ANI)


बता दें कि पीएम मोदी ने बीते साल नवंबर में भी करुणानिधि के गोपलापुरम आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। 


तमिलनाडु में 94 वर्षीय डीएमके प्रेजिडेंट एम. करुणानिधि का मंगलवार को चेन्नै के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया था। इनका पार्थिव शरीर चेन्नै के राजाजी हॉल में रखा गया है जहां उन्हें श्रद्धाजंलि देने वाले लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है।

Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former CM M at Chennai's Rajaji Hall. pic.twitter.com/IlO5LpP93F

— ANI (@ANI)
click me!