mynation_hindi

प्रधानमंत्री ने दी दिवंगत डीएमके नेता करुणानिधि को श्रद्धांजलि, विशेष विमान से पहुंचे चेन्नई

Published : Aug 08, 2018, 01:29 PM IST
प्रधानमंत्री ने दी दिवंगत डीएमके नेता करुणानिधि को श्रद्धांजलि, विशेष विमान से पहुंचे चेन्नई

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई पहुंचकर डीएमके के दिवंगत नेता एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी। करुणानिदि का पार्थिव शरीर चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया है। पीएम विशेष विमान से चेन्नई पहुंचे।  

प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। यहां करुणानिधि के बेटे और राजनीतिक उत्तराधिकारी एमके स्टालिन और उनकी बेटी कनिमोझी को सांत्वना दी। कनिमोझी डीएमके सांसद हैं।

 


कनिमोझी और स्टालिन के अलावा पीएम ने करुणानिधि के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से बातचीत कर उन्हें दुख की इस घड़ी में संबल दिया। प्रधानमंत्री के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन व राज्य भाजपा अध्यक्ष तमिलसाई सौंदराराजन भी थीं। सीतारमण ने भी स्टालिन व कनिमोझी को दिलासा दिया।


बता दें कि पीएम मोदी ने बीते साल नवंबर में भी करुणानिधि के गोपलापुरम आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। 


तमिलनाडु में 94 वर्षीय डीएमके प्रेजिडेंट एम. करुणानिधि का मंगलवार को चेन्नै के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया था। इनका पार्थिव शरीर चेन्नै के राजाजी हॉल में रखा गया है जहां उन्हें श्रद्धाजंलि देने वाले लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश