युवती ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ दर्ज कराई दुष्कर्म की शिकायत

By Team MyNation  |  First Published Dec 8, 2018, 4:28 PM IST

युवती के अनुसार आरोपी उसको एक होटल में भी ले गया, जहां पर उसने शीतल पेय में उसे नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ रेप किया। शिकायत के अनुसार आरोपी ने उसे बताया कि उसने महिला की अश्लील वीडियो बना ली है और अगर वह इस बात का जिक्र किसी से करेगी तो वह उसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। 

नोएडा—दिल्ली से सटे नोएडा में एक रेप का मामला सामने आया है। नोएडा के थाना सेक्टर-39 में एक युवती ने एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि युवती ने थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक प्रॉपर्टी डीलर के लिए फोन कॉलिंग का काम करती है।

एक दिन उसने सुरेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति को प्रॉपर्टी खरीदने के लिए फोन किया। सुरेन्द्र कुमार ने उसे बताया कि वह भी प्रॉपर्टी का काम करता है और वह उसके लिए भी फोन कॉलिंग का काम कर सकती है।इसके बाद सुरेन्द्र उसको लेकर भनोटा गांव गया। वहां पर उसने युवती को अपने कंस्ट्रक्शन साइट दिखाई। 

उन्होंने बताया कि युवती के अनुसार आरोपी उसको एक होटल में भी ले गया, जहां पर उसने शीतल पेय में उसे नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ रेप किया।

शिकायत के अनुसार आरोपी ने उसे बताया कि उसने महिला की अश्लील वीडियो बना ली है और अगर वह इस बात का जिक्र किसी से करेगी तो वह उसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। 

अमित किशोर ने बताया कि आरोपी ने अश्लील वीडियो के आधार पर युवती से कई बार बलात्कार किया। इस बीच वह गर्भवती हो गई। पुलिस लड़की की शिकायत दर्ज कर कि मामले की जांच की जा रही है।
 

click me!