Sidhu Moosewala: IVF तकनीक से बच्चे पैदा करने की उम्र सीमा पर रोक, गायक के पिता ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 20, 2024, 01:33 PM IST
Sidhu Moosewala: IVF तकनीक से बच्चे पैदा करने की उम्र सीमा पर रोक, गायक के पिता ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सार

दिवगंत पंजाबी गायक सिद्धू मूसवाला के माता-पिता के IVF तकनीक से बच्चे को जन्म देने के बाद केंद्र सरकार ने बच्चे पैदा करने की आयु सीमा तय कर दी है। उनके पिता ने सरकार पर आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। दिवगंत पंजाबी गायक सिद्धू मूसवाला के माता-पिता के IVF तकनीक से बच्चे को जन्म देने के बाद केंद्र सरकार ने बच्चे पैदा करने की आयु सीमा तय कर दी है। उनके पिता ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उनसे बच्चे की वैधता के लिए दस्तावेजी साक्ष्य मांगे जा रहे हैं। मुझे परेशान किया जा रहा है। 

पिछले सप्ताह 58 साल की उम्र में गायक की मां ने दिया बेटे को जन्म
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के घर पिछले सप्ताह एक बेटे को जन्म हुआ था। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बठिंडा के निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था। एक तरफ तो सभी छोटे मूसेवाला के जन्म पर पिता बलकौर सिंह को ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। वही, दूसरी तरफ सरकार और कुछ लोग सोशल मीडिया पर बच्चे की आलोचना भी कर रहे हैं और उसके वैध होने का सबूत भी मांग रहे हैं। 

 

गायक के पिता बलकौर सिंह ने सरकार पर परेशान करने का लगाया आरोप
गायक के पिता बलकौर सिंह का दावा है कि जिला प्रशासन बच्चे के दस्तावेजों के लिए उन्हें परेशान कर रहा है। उन्होंने सोशल हैंडल X पर लिखा , "वाहेगुरु के आशीर्वाद से हमें हमारा शुभदीप वापस मिल गया, लेकिन सरकार मुझे सुबह से परेशान कर रही है और वे मुझसे बच्चे से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कह रहे हैं। वे मुझसे यह साबित करने के लिए कह रहे हैं कि बच्चा वैध है या नहीं।"

 

पंजाब सीएम भगवंत मान से पिता ने किया अनुरोध
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध किया कि वे मां और बच्चे का इलाज पूरा होने दें। बाद में वह उनके सभी मानदंडों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि आईवीएफ प्रक्रिया के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया था और वह दस्तावेज भी प्रस्तुत करेंगे।

अधिक उम्र में आईवीएफ़ कितना खतरनाक है?
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी का कहना है कि ज़्यादा उम्र में आईवीएफ़ कराना जोखिम भरा हो सकता है। जैसे उम्र के साथ शरीर में कई बदलाव होते हैं, वैसे ही गर्भावस्था के साथ भी शरीर में कई बदलाव होते हैं।  ज़्यादा उम्र में आईवीएफ से गर्भधारण करने पर कई तरह के हार्मोन बाहर से देने पड़ते हैं। जिससे उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कॉलेस्ट्रॉल जैसे खतरे भी बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें.....
UP News: कातिल बुला...2 भतीजों को लकड़ी के पटरे से पीटकर मार डाला...Shocking है वजह

 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली