कर्नाटक की रैली में राहुल ने कहा, 'गैस नाले से निकालकर...'

By Team MynationFirst Published Aug 13, 2018, 3:41 PM IST
Highlights

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कर्ज माफी को लेकर चुनौती दी। साथ ही बोले-राफेल डील पर बहस में मेरे सामने टिक नहीं पाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते लेकिन हर बार वह कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि खुद ही घिर जाते हैं। 

ताजा मामला विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर पीएम मोदी के संबोधन का है। पीएम ने इसमें एक ऐसे शख्स का जिक्र किया था, जो नाले में बनने वाली गैस का इस्तेमाल कर चाय बनाता था। राहुल कर्नाटक के बीदर में एक रैली के दौरान पीएम मोदी को इसी बयान पर घेरना चाह रहे थे। लेकिन राहुल बोल गए, 'दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की और अब कहते हैं पकोड़े बनाओ, हम आपको गैस नहीं देंगे। गैस भी आपको नाले से निकालकर कुकर में डालनी पड़ेगी।' 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी के युवाओं को रोजगार देने की रणनीति यह है कि नाले में पाइप लगाओ और ढाबे में पकोड़े बनाओ।' 

2 crore yuvaon ko rozgaar dene ki baat ki. Aur ab kehte hain, pakode banao, hum aapko gas nahi denge, gas bhi aapko naale mein se nikal kar cooker me daalni padegi: Congress President Rahul Gandhi in Bidar. pic.twitter.com/k8GP8ZbYXv

— ANI (@ANI)

राहुल ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी पीएम मोदी को चुनौती दी। कहा कि, 'मैं इस मंच से पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि कर्नाटक सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया। अब आप कर्नाटक में माफ किए लोन का पचास फीसद हिस्सा किसानों को मुहैया कराएं, लेकिन आप ऐसा नहीं करेंगे।'

I challenge PM Modi from this stage. Karnataka govt waived off loans of farmers. I challenge you (centre) to provide 50% of the farm loan waived in Karnataka. If you have 56-inch chest, I dare you to do this. But you won't do this: Rahul Gandhi in Bidar. pic.twitter.com/mtTOKIxViw

— ANI (@ANI)

राहुल ने कहा, राफेल सौदा करके पीएम मोदी ने देश के साथ धोखा किया है। मैं उनसे इस मुद्दे पर बहस करना चाहता हूं। एक तरफ मुझे खड़ा कर दीजिए दूसरी तरफ मोदी को, वह जितनी देर तक मुझसे डिबेट करना चाहें, कर सकते हैं। वो मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे। 

क्या कहा था पीएम मोदी ने नाले की गैस  पर

पीएम ने कहा था, 'मैंने अखबार में पढ़ा कि एक शहर में एक व्यक्ति नाले के किनारे चाय बेचता है। एक बार उसे विचार आया कि क्यों न नाले से निकलने वाली गैस का इस्तेमाल किया जाए और उससे चाय बनाई जाए। उसने एक बर्तन को उल्टा कर उसमें छेद कर पाइप लगा दिया। अब नाले से गैस निकलती वह उससे चाय बनाता।'

click me!