अब राहुल के करीबी सैम पित्रोदा ने उठाए भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल, कहा क्या सच में मारे गए थे आंतकी

By Team MyNationFirst Published Mar 22, 2019, 11:48 AM IST
Highlights

पाकिस्तान में हुई भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक से भले ही पाकिस्तान डरा हुआ हो। लेकिन कांग्रेस पार्टी में एयरस्ट्राइक पर सवाल करने वाले नेताओं की कोई कमी नहीं है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने के बाद अब राहुल गांधी के करीब ने भी एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं।

पाकिस्तान में हुई भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक से भले ही पाकिस्तान डरा हुआ हो। लेकिन कांग्रेस पार्टी में एयरस्ट्राइक पर सवाल करने वाले नेताओं की कोई कमी नहीं है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने के बाद अब राहुल गांधी के करीब ने भी एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भले ही सीधे तौर पर भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान पर की गयी एयर स्ट्राइक पर सवाल न खड़े किए हों। लेकिन पार्टी में नेताओं की एक बड़ी फेहरिस्त है जो एयरस्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय ने भी सवाल उठाए थे।

अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के इंडियन ओवरसीज मामलों के प्रमुख सैम पित्रोदा ने भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट पर की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वहां कितने आंतकी मारे गए थे इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। असल में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। इस कार्यवाही से पाकिस्तान डर गया था।

Sam Pitroda,Indian Overseas Congress Chief on : I would like to know more as I have read in New York Times &other newspapers, what did we really attack, we really killed 300 people? pic.twitter.com/oRacba2jtE

— ANI (@ANI)

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सैम ने कहा कि 'यदि उन्होंने (वायुसेना) 300 लोगों को मारा तो ठीक है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप मुझे और तथ्य दीजिए और इसे साबित कीजिए।' जबकि भारतीय वायुसेना पहले ही कह चुकी है कि उस वक्त वहां 250 से ज्यादा मोबाइल सक्रिय थे और हमला करने से पहले वायुसेना ने सभी तरह की खुफिया जानकारियों के बाद वहां पर हमला किया था।

गौरतलब है कि कल ही सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भी पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक और पुलवामा हमले पर सवाल उठाए हैं। पित्रोदा ने कहा कि मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स और दूसरे अखबारों की रिपोर्ट्स पढ़ी हैं। एक नागरिक के तौर पर मुझे जानने का हक है और यदि मैं पूछ रहा हूं तो यह मेरा कर्तव्य है।
 

click me!