आगे-आगे राहुल, पीछे-पीछे पुलिस, स्कूटी राइड करते आए नजर

Anshika Tiwari |  
Published : Sep 23, 2023, 02:37 PM ISTUpdated : Sep 23, 2023, 02:39 PM IST
आगे-आगे राहुल, पीछे-पीछे पुलिस, स्कूटी राइड करते आए नजर

सार

Rahul Gandhi Viral Video: राहुल गांधी अपने अलग मिजाज के जाने जाते हैं। वह कभी ट्रक ड्राइवरों से बात करते दिखाई देते हैं तो कभी कुली बनकर सामान उठाते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसी ही हुआ लेकिन इस बार राहुल सामान नहीं उठा रहे थे बल्कि स्कूटी की राइड ले रही थे। 

नेशनल डेस्क। राहुल गांधी को जनता के बीच जाकर उनसे मिलना, बातें करना, उनकी तरह रोजमर्रा के काम करना कितना पसंद है ये तो सोशल मीडिया की पोस्ट से पता लगता है। बीते दिनों राहुल कुली भाइयों से मिलने पहुंचे और उनकी तरह सिर पर सामान उठाया। इतना ही नहीं उन्होंने कुली की समस्याएं जानी। अब एक बार फिर राहुल का अलग अवतार देखने को मिला। जब वे जयपुर में स्कूटी में राइड करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अचानक स्कूटी पर बैठ गए राहुल गांधी 

दरअसल, राहुल राजस्थान में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर आए थे। उन्हें मानसरोवर इलाके में जनसभा को संबोधित करना था लेकिन इससे पहले वह जयपुर के सबसे बड़े गवर्नंमेंट गर्ल्स कॉलेज में पहुंच गए जहां पर छात्राओं को स्कूटी बांटने का कार्यक्रम रखा गया था। स्कूटी का वितरण करने के बाद राहुल कार में नहीं बैठे बल्कि कॉलेज की लड़की की स्कूटी में बैठ गए और जल्दी-जल्दी में हैलमेट लगाया। छात्रा भी हैरान रह गई और उसने किसी तरह स्कूटी चलाना शुरू किया। 

राहुल के पीछे भागे पुलिसकर्मी

राहुल के इस कदम की भनक किसी को नहीं थी। जैसे ही वह स्कूटी राइड पर निकले। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और उनके पीछे भागते नजर आए। राहुल ने स्कूटी से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय की और वह अन्य कार्यक्रम स्थल मानसरोवर पहुंचे। जहां क्रार्यक्रम में भाग लेने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आए थे। फिलहाल राहुल की स्कूटी राइड इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की सभा से पहले ही नाराज हुआ सचिन पायलट खेमा, क्या है पूरा मामला?

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली