राजस्थान में विधानसभा चुनाव करीब है, पर सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेताओं के बीच मनमुटाव कम नहीं हो रहा है। अंदरूनी गुटबाजी और वर्चस्व के जंग की आग पार्टी के अंदरखाने सुलग रही है। आए दिन घटने वाले वाकये यह बयां कर रहे हैं।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव करीब है, पर सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेताओं के बीच मनमुटाव कम नहीं हो रहा है। अंदरूनी गुटबाजी और वर्चस्व के जंग की आग पार्टी के अंदरखाने सुलग रही है। आए दिन घटने वाले वाकये यह बयां कर रहे हैं। बीते महीनों सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बढ़े मनमुटाव को भले ही आलाकमान ने सुलह कराकर शांत करा दिया हो, पर गाहे-बेगाहे दोनों के बीच अभी भी विवाद देखा जाता है। जयपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
खड़गे और राहुल रखेंगे नये भवन की नींव
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पार्टी के नये भवन की नींव रखने के लिए जयपुर आ रहे हैं। पार्टी कार्यालय में नये भवन की नींव रखी जाएगी। फिर दोनों नेता मानसरोवर के पास हाउसिंग बोर्ड में एक कार्यकर्ता सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में करीबन 60 हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि सभा स्थल पर लगे पोस्टर्स में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का चेहरा गायब है। यह पार्टी के अंदरखाने चर्चा का विषय बना हुआ है।
सभा स्थल पर लगे पोस्टर्स से पायलट गायब
सभा स्थल पर लगे पोस्टर्स पर सचिन पायलट का चेहरा नहीं देखे जाने का असर कार्यकर्ताओं पर पड़ा है। पायलट खेमे के कार्यकर्ता इससे नाराज हैं। हालांकि इस मामले में सचिन पायलट की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। पर सियासी जानकारों का कहना है कि अभी भी पार्टी आलाकमान सचिन पायलट को दरकिनार कर रहा है। इसकी दूसरी वजह भी हो सकती है। पायलट भी सिर्फ एमएलए हैं, इसकी वजह से भी उन्हें महत्व नहीं दिया जा रहा हो।
कांग्रेस के चुनावी कैंपेन का आगाज
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद को किस तरह से सुलझाया जाता है। आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की तरफ से यह जनसभा चुनावी प्रचार की शुरुआत होगी। कांग्रेस इस सभा के जरिए प्रदेश में अपने चुनावी कैंपेन का आगाज कर रही है। कहा जा रहा है कि भले ही लोकल नेता और मंत्री लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हैं, पर चुनाव के ऐन पहले राहुल गांधी और खड़गे कार्यकर्ताओं को साधने आ रहे हैं।
ये भी पढें-UP: 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या, गैंगरेप का आरोप, चेहरा भी जलाया...
Last Updated Sep 23, 2023, 10:26 AM IST