2014 में विशाखापट्टनम से चली मालगाड़ी 2018 में पहुंची यूपी

By Team MynationFirst Published Jul 28, 2018, 2:33 PM IST
Highlights

रसायनिक खाद की एक खेप, आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से मालगाड़ी में लदी। खाद की ये खेप जब विशाखापत्तनम से यूपी गोरखपुर मंडल के बस्ती रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो लोगों के साथ रेलवे के अधिकारी भी हैरान रह गए।

विशाखापट्टनम से बस्ती की कुल दूरी है 1,326 किलोमीटर। हैरान करनेवाली बात ये रही कि मालगाड़ी को 1,326 किलोमीटर की ये दूरी तय करने में पूरे चार साल लग गए। जबकि इस दूरी को तय करने का सामान्य वक्त 42 घंटे 13 मिनट का है।
इस डिब्बे में 1,316 डाई अमोनियम फास्फेट (डीएपी) खाद के बोरे थे जो 10 नवंबर 2014 को विशाखापट्टनम से बुक किए गए थे। यह गाड़ी बुधवार दोपहर बस्ती पहुंचा।
मालगाड़ी में डीएपी की 1316 बोरे लदे थे और इसे 10 नवंबर 2014 को बुक किया गया था लेकिन ये खेप यूपी के बस्ती स्टेशन पर बुधवार यानि 25 जुलाई 2018 को दोपहर साढ़े तीन बजे पहुंची। पूरा माजरा जानकर रलवे के अधिकारी-कर्मचारी हैरान,परेशान हो गए।
इस बारे में उत्तर पूर्वी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह खाद भरी मालगाड़ी 2014 में विशाखपट्टनम से बस्ती के लिये भेजी गयी थी। लेकिन इसका एक डिब्बा वहां से रवाना होते ही खराब हो गया और यार्ड में ही खड़ा रहा। रेलवे का कहना है कि ‘जब कोई वैगन या बोगी जर्जर हो जाती है तो उसे यार्ड में भेज दिया जाता है, कुछ ऐसा ही इस ट्रेन के साथ भी हुआ होगा। हालांकि स्पष्ट रूप से कुछ बोलने से अधिकारी भी बच रहे हैं।
इस बीच, इससे जुड़े कारोबारी रामचन्द्र गुप्ता ने इस डिब्बे के बारे में कोई जानकारी नहीं ली और रेलवे को भी इस बारे में पता नहीं चला। अब इस डिब्बे के बारे में गुप्ता को जानकारी दे दी गयी है। खबरों के मुताबिक, इतने वक्त के बाद जब मालगाड़ी की तलाशी ली गई तो पता चला कि उसमें खाद है। हालांकि लगभग 50 फीसदी से ज्यादा खाद खराब हो चुकी थी।
 

click me!