एक नेता ऐसा भी है, जिसकी किस्मत चमक रही है। महीने भर में ही उन्हें दो राजनीतिक दलों से टिकट मिला है। हालांकि एक सियासी दल ने ऐन मौके पर टिकट वापस ले लिया, क्योंकि नेताजी ने दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में स्थानीय नेता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य दलों के ऐसे करीब 300 से ज्यादा नेता मैदान में ताल ठोंकने को तैयार हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या जोड़ दी जाए तो लगभग 3000 नेता 200 सीटों पर एमएलए बनने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। इन सबके बीच एक नेता ऐसा भी है। जिसकी किस्मत चमक रही है। महीने भर में ही उन्हें दो राजनीतिक दलों से टिकट मिला है। हालांकि एक सियासी दल ने ऐन मौके पर टिकट वापस ले लिया, क्योंकि नेताजी ने दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया।
बीजेपी के बालकनाथ से है इमरान खान का मुकाबला
हम बात कर रहे हैं अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी इमरान खान की। उन्हें कांग्रेस की चौथी लिस्ट में उम्मीदवार घोषित किया गया है। उनके सामने बीजेपी सांसद बाबा बालक नाथ मोर्चा ले रहे हैं। आज वह अपना नामांकन करेंगे। जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बसपा से टिकट मिलने के बाद आएं कांग्रेस नेताओं के संपर्क में
दरअसल, करीबन एक महीने पहले बसपा ने तिजारा सीट से इमरान खान को टिकट दिया था। पार्टी को उम्मीद थी कि इमरान को विजयश्री मिलेगी। आचार संहिता लागू होने से पहले ही उनका टिकट इसलिए घोषित कर दिया गया था। ताकि वह चुनाव प्रचार कर लोगों को अपने पक्ष में कर सकें। पर कुछ दिन पहले इमरान खान कांग्रेस नेताओं के संपर्क में आ गए और उन्हें कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने लगे।
कांग्रेस से टिकट मिलने के पहले ही बसपा ने झाड़ा पल्ला
मजे की बात यह है कि जैसे ही इमरान खान का टिकट कांग्रेस से तय होने की जानकारी बसपा नेताओं को हुई। वैसे ही उनका टिकट काट दिया गया। इधर, बीते दिन आई कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी सूची में इमरान खान को तिजारा से प्रत्याशी बना दिया गया। उधर, बसपा अब तिजारा सीट के लिए नये उम्मीदवार की तलाश कर रही है।
ये भी पढें-कभी महीनों लाशों के बीच रहें, अब जिनका कोई नहीं-हर महीने 100-125 अंतिम संस्कार...