Rajasthan News: 20 की प्रेमिका...46 का प्रेमी...सजा ढाई साल की बच्ची को...CCTV में दिखी दिल दहलाने वाली घटना

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 31, 2024, 08:44 AM IST
Rajasthan News: 20 की प्रेमिका...46 का प्रेमी...सजा ढाई साल की बच्ची को...CCTV में दिखी  दिल दहलाने वाली घटना

सार

राजस्थान के चुरू जनपद में 5 दिन पहले हुई ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या में रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा पुलिस ने किया है। 20 साल की बुआ ने 46 वर्षीय प्रेमी के फेर में अपनी नन्हीं सी भतीजी की जान ले बैठी। पुलिस ने पहले बुआ और फिर उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। 

चुरू। राजस्थान के चुरू जनपद में 5 दिन पहले हुई ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या में रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा पुलिस ने किया है। 20 साल की बुआ ने 46 वर्षीय प्रेमी के फेर में अपनी नन्हीं सी भतीजी की जान ले बैठी। पुलिस ने पहले बुआ और फिर उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। 

पड़ोसी के घर लगे कैमरे में रिकार्ड हो गई बुआ की हैवानियत
रतनगढ़ थाना क्षेत्र के जालेऊ गांव निवासी इंद्र कुमार पारिख की ढाई साल की बेटी समृद्धि की लाश 5 दिन पहले गाय-भैंस के चारे में मिली थी। लाश को प्लास्टिक के बैग में छिपाया गया था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस की छानबीन के दौरान पड़ोसी के घर लगे CCTV कैमरे पर नजर पड़ गई। पुलिस ने फुटेज चेक किया तो सारा माजरा समझ में आ गया। CCTV फुटेज में बुआ की हैवानियत देखकर लोगों का कलेजा हिल गया।

 

बुआ ने बच्ची को तब तक पानी टैंक में डुबोए रखा, जब तक कि वह मर नहीं गई
फुटेज में साफ दिख रहा है कि कातिल बुआ ने पहले उस मासूम भतीजी के दोनों हाथ और दोनों पैर पकड़े और उठाकर उसे पानी के टैंक में डुबो दिया। वह बच्ची को तब तक पानी के टैंक में डुबोए रखी जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। उसके बाद समृद्धि के शव को प्लास्टिक के एक बैग में छुपा कर रख दिया। यह धूलंडी वाले दिन की घटना है।

मृतका के पिता ने बहन के आशिक को लगाई थी फटकार
दरअसल इंद्र कुमार के घर पर पड़ोसी बहादुर सिंह (46) आता-जाता था ।‌ बहादुर सिंह का  उसकी बहन माया से अवैध संबंध हो गया था। इसकी जानकारी माया के भाई इंद्र कुमार को लग गई थी।‌ कुछ दिन पहले माया और बहादुर सिंह को इंद्र कुमार पारीक ने घर में खूब फटकार लगाई थी। उसने बहादुर सिंह को अपने घर से निकाल दिया था।‌ बहादुर सिंह ने माया के जरिए इंद्र कुमार से बदला लेने के लिए उसकी बेटी की हत्या करा दी ।

 

प्रेमी ने प्रेमिका के जरिए अपमान का बदला लेने के लिए कराई बच्ची की हत्या
अगर पड़ोस में CCTV फुटेज में यह सारी घटना सामने नहीं आती तो कोई अंदाजा भी नहीं लग सकता था कि समृद्धि की बुआ ने ही हत्या की है। बहादुर सिंह ने बताया कि उसने माया से कहा था कि वह इंद्र कुमार की बच्ची को मार दे , ताकि उसे पता लग सके कि किसी को खोने का दुख कैसा होता है। माया ने बिना सोचे समझे समृद्धि की जघन्य हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें.....
Mukhtar Ansari Funeral: गाजीपुर DM से MP अफजाल अंसारी ने क्यों कहा...इजाजत की जरूरत नहीं...

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली