युवक ने पत्नी-2 बेटियों को हथौड़े से मार डाला, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम? परिवार हो गया खत्म

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Nov 20, 2023, 11:07 AM IST
युवक ने पत्नी-2 बेटियों को हथौड़े से मार डाला, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम? परिवार हो गया खत्म

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को हथौड़े से हमला कर मार डाला और शवों को घर में लॉक कर फरार हो गया। मकान से बदबू आने लगी तो केयर टेकर ने पुलिस को सूचना दी।

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को हथौड़े से हमला कर मार डाला और शवों को घर में लॉक कर फरार हो गया। मकान से बदबू आने लगी तो केयर टेकर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मकान से बदबू आने पर केयर टेकर ने पुलिस को दी सूचना

पुलिस के अनुसार, करधनी निवासी हनुमान सैनी ने बताया कि वह एक मकान की देखरेख करता है और उसमें रहने वालों से किराया भी लेता है। उसे दो दिनों से किराए पर रहने वाले युवक के घर पर लॉक लगा हुआ था। वह दिखाई नहीं दे रहा था। उसके कमरों से बदबू भी आ रही थी। 

पुलिस ने कमरा तोड़कर बरामद की लाशें

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरों का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई। मौके पर पुलिस को अमित की पत्नी किरण, बेटी प्रिया और रिया के खूने से लथपथ  शव मिले। कमरे में चारो तरफ खून फैला हुआ था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर के ही कनकपुरा स्टेशन के पास से अमित को अरेस्ट कर लिया।

दो दिन पहले कर दी थी बड़ी बेटी और पत्नी की हत्या

पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि अमित ने दो दिन पहले ही बड़ी बेटी प्रिया और पत्नी की हत्या कर दी थी। छोटी बेटी रिया के साथ जयपुर में घूमता रहा। रात को घर के बाहर खाना खिलाया। फिर दूसरे कमरे में उसके साथ सो गया। वहीं उसने सोते समय हथौड़ा मार कर उसकी भी हत्या कर दी।

लाखों रुपये का कर्जदार था अमित

पुलिसिया जांच में सामने आया है कि अमित लाखों रुपए का कर्जदार था। इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पत्नी की बहन का भी रिश्ता करवा चुका था। उसी के बाद पत्नी और अमित के बीच अनबन चल रही थी।

ये भी पढें-

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली