Rajasthan Election 2023: एक अंगूठी ने छुड़ा दिए नेताओं के पसीने, डर इतना कि कोई कुछ बोल न सका

राजस्थान चुनाव के दौरान एक अजीब वाकया हुआ। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की हीरे की अंगूठी ने नेताओ के होश उड़ा दिए, जो हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान हेलीपैड ​पर गिर गई थी।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में एक ऐसा वाकया हुआ, जो भुलाया नहीं जा सकता। बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सभा होनी थी। मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि इस घटना ने बड़े बड़े नेताओं के होश उड़ा दिए। जब वसुंधरा राजे जनसभा में पहुंची। तब जाकर नेताओं की जान में जान आई। आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है?

बीजेपी की स्टार प्रचारक हैं वसुंधरा राजे

दरअसल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे प्रदेश में बीजेपी की स्टार प्रचारक हैं। सिरोही जिले के जावाल इलाके में उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना था। वह बिल्कुल ठीक समय पर हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल पर पहुंची भी। हेलीकॉप्टर से नीचे उतरने के बाद एक पल ठहरीं और फिर सभी स्थल पर जाने के बजाए वापस हेलीकॉप्टर की तरफ चल पड़ीं तो उनके स्वागत में खड़े नेताओं के ​पसीने छूटने लगें। 

हेलीपैड पर गिर गई थी हीरे की अंगूठी 

जानकारी के अनुसार, जब वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से नीचे उतरी थीं तो उनकी हीरे की अंगूठी हेलीपैड पर गिर गई। नीचे उतरते ही उन्हें इस बात का एहसास भी हो गया था। इसी वजह से वह पल भर के लिए रूकीं और फिर हेलीकॉप्टर की तरफ वापस चल दीं। मौजूद नेताओं को लगा कि मैडम नाराज हो गई हैं। इसीलिए बिना जनसभा को संबोधित किए ही वापस जा रही हैं। 

नेताओं ने माला पहनाकर किया स्वागत

उधर, वसुंधरा राजे अपनी अंगूठी की खोज में वह हेलीकॉप्टर के पास पहुंची और एक युवक को इशारे से कुछ बताया। युवक ने अंगूठी उठाकर दी। फिर वह आगे बढ़ीं। तब लोगों को पूरा मामला समझ में आया। बहरहाल, नेताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वसुंधरा राजे सभा स्थल पर पहुंची और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जमकर प्रचार किया। थोड़ी देर बार वह वापस लौट गईं।

ये भी पढें- चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी! पीएम ने दिए संकेत: भरतपुर में सभा के दौरान हुआ खुलासा

click me!