चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी! पीएम ने दिए संकेत: भरतपुर में सभा के दौरान हुआ खुलासा

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Nov 18, 2023, 2:44 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर में पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर बयान क्या दिया। राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी भरतपुर में सभा को संबोधित करने पहुंचे। उस दरम्यान पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी कि सियासी गलियारों में चर्चा छिड़ गई। कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी हो सकती है। आखिर क्या है पूरा माजरा? आइए समझते हैं।

मोदी ने कहा-सरकार लोगों की जेब से मार रही है 12 रुपये प्रति लीटर

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को भरतपुर में सभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के रेट की समीक्षा कर जनता के हित में निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार 12 रुपए प्रति लीटर लोगों की जेब से मार रही है। जिससे उनके नेताओं की तिजोरी भर रही है।

लॉकर से सोना निकलने के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने हरियाणा और गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि उन राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से भी कम है। शांति धारीवाल पर तंज कसते हुए मोदी बोलें कि महिलाओं का अपमान करने वाले मंत्री को टिकट से नवाजा गया। जयपुर में लॉकर से सोना निकलने के मुद्दो पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले डरते हैं कि कहीं लॉकर न खुल जाए, वरना उनके काले कारनामे सामने आ जाएंगे।

चुनाव के पहले जयपुर और जोधपुर भी जाएंगे पीएम

आपको बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी भरतपुर के बाद नागौर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। खरनाल में तेजा मंदिर के दर्शन भी करेंगे। चुनाव के पहले पीएम मोदी राजधानी जयपुर और सीएम अशोक गहलोत की होम सिटी जोधपुर भी जाएंगे। दोनों जगहों पर रोड शो का प्रोग्राम प्रस्तावित है।

ये भी पढें-Rajasthan Election 2023: सामने पत्नी की पड़ी थी डेड बॉडी, पर अंतिम संस्कार के पहले पति ने डाला वोट ...

click me!