राजनीति में सियासी दलों का फैसला समझना आसान नहीं है। राजस्थाना के कोटा की लाड़पुरा विधानसभा सीट से ऐसा ही मामला सामने आया है। बीजेपी ने कोटा राजपरिवार की बहू कल्पना देवी को इस सीट से टिकट दे दिया है। पिछली बार भी वह इसी सीट से विधायक चुनी गई थीं।
जयपुर। राजनीति में सियासी दलों का फैसला समझना आसान नहीं है। राजस्थाना के कोटा की लाड़पुरा विधानसभा सीट से ऐसा ही मामला सामने आया है। बीजेपी ने कोटा राजपरिवार की बहू कल्पना देवी को इस सीट से टिकट दे दिया है। पिछली बार भी वह इसी सीट से विधायक चुनी गई थीं। बीती रात बीजपी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट में उनका नाम था।
वसुंधरा राजे के करीबी का टिकट कटा
लाड़पुरा सीट से वसुंधरा राजे के करीबी नेता भवानी सिंह राजावत भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उनका इलाके में बड़ा नाम है। वह अपने टिकट को लेकर इतने आश्वस्त थे कि पहली तारीख को ही उन्होंने अपना नामांकन कर दिया था। वह अपना टिकट पक्का मान रहे थे। पर ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी ने उनका टिकट काटकर कल्पना देवी को दे दिया
कौन हैं कल्पना देवी?
कोटा राजपरिवार की बहू कल्पना देवी के पति इज्यराज सिंह कट्टर कांग्रेसी रहे हैं। साल 2009 में इज्यराज सिंह सांसद भी रहे। कांग्रेस से साल 2018 में विधायक का टिकट मांगा, नहीं मिला तो बीजेपी में शामिल हो गए। उसी साल 2018 में बीजेपी ने कल्पना सिंह को टिकट दिया था और उन्हें जीत भी मिली। तब भवानी सिंह राजावत ने पार्टी के फैसला का स्वागत करते हुए चुनाव प्रचार भी किया था। इस बार टिकट की उन्हें पूरी उम्मीद थी, पर नहीं मिली। इसकी वजह से अंदरखाने बगावत की चिंगारी सुलग रही है।
ये भी पढें-इस शख्स ने हर दिन दान किए 5.6 करोड़ रुपये, बन गया भारत का सबसे बड़ा दानदाता...