Most generous donors in India: देश के सबसे बड़े दानदाताओं के नामों का खुलासा हुआ है। Hurun India Philanthropy List 2023 के अनुसार, दिग्गज आईटी कम्पनी HCL के फाउंडर शिव नादर (Shiv Nadar) भारत के सबसे बड़े दानवीर हैं। उन्होंने फाइनेंसियल ईयर 2023-23 में 2042 करोड़ रुपये दान किए हैं।
Most generous donors in India: देश के सबसे बड़े दानदाताओं के नामों का खुलासा हुआ है। Hurun India Philanthropy List 2023 के अनुसार, दिग्गज आईटी कम्पनी HCL के फाउंडर शिव नादर (Shiv Nadar) भारत के सबसे बड़े दानवीर हैं। उन्होंने फाइनेंसियल ईयर 2023-23 में 2042 करोड़ रुपये दान किए हैं। यह धनराशि शिव नादर द्वारा पिछले साल दान की गई धनराशि से 76 प्रतिशत अधिक है।
HCL फाउंडर शिव नादर भारत के दानवीरों की लिस्ट में टॉप पर
रिपोर्ट्स के अनुसार, एडलगीव हुरून इंडिया परोपकार सूची 2023 (EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023) में यह सामने आया है। लिस्ट के मुताबिक, एचसीएल फाउंडर और चेयरमैन शिव नादर ने 2042 करोड़ रुपये दान देकर भारत के दानदाताओं की लिस्ट में टॉप पर हैं। देखा जाए तो उन्होंने हर दिन लगभग 5.6 करोड़ रुपये दान में दिए।
विप्रो के अजीम प्रेमजी दूसरे नम्बर पर
Hurun India Philanthropy List 2023 के अनुसार, विप्रो के अजीम प्रेमजी भारत के दानवीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने फाइनेंसियल ईयर 2022-23 में 1774 करोड़ दान किए। यह पिछले साल की अपेक्षा 267 फीसदी अधिक है।
दान देने के मामले में मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी भारत के दानवीरों की लिस्ट में तीसरे नम्बर पर हैं। रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) के जरिए 376 करोड़ रुपये दान किए गए हैं।
निखिल कामथ सबसे युवा दानदाता, नीलकेणि सबसे बड़ी महिला दानवीर
जीरोधा के निखिल कामथ (Nikhil Kamath) 112 करोड़ रुपये दान करके भारत के सबसे युवा दानवीर बन गए हैं। महिलाओं की बात करें तो रोहिणी नीलकेणि पहले नम्बर पर हैं। 170 करोड़ रुपये दान देकर वह भारत की सबसे बड़ी दानवीर महिला बन गई हैं। हालांकि Hurun India Philanthropy List 2023 में उन्हें 10वां पायदान मिला है। उनके अलावा अनु आगा और लीना गांधी ने 23 करोड़ दान देकर 40वां और 41वां पायदान हासिल किया है। दानदाताओं की सूची में 7 महिलाओं का नाम है।
119 उद्योगपतियों ने दिया दान
फाइनेंसियल ईयर 2022-23 में 119 उद्योगपतियों ने दान दिया है। यह धनराशि 5 करोड़ या उससे ज्यादा है। दान की गई कुल धनराशि 8445 करोड़ रुपये है। पिछले साल की अपेक्षा यह धनराशि 59 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे बड़ी बात यह है कि 2022-23 में 14 ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा दान किया है, जबकि पिछले साल सिर्फ 6 लोगों ने इतनी धनराशि दान की थी।
ये भी पढें-इस कैंसर सर्वाइवर ने दुनिया को दिखाई कमाल की कारीगरी...बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड...
Last Updated Nov 3, 2023, 12:06 PM IST