इस वजह से राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख, अब 25 नवंबर को वोटिंग

By Anshika Tiwari  |  First Published Oct 11, 2023, 4:57 PM IST

Rajashthan New Election Date: राजस्थान में चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। पहले राज्य में 23 नवबंर को चुनाव होने थे लेकिन अब 25 नवबंर को मतदान होगा। वहीं नतीजे 3 दिसबंर को आएंगे। 

नेशनल डेस्क। राजस्थान में होने वाले चुनावों की तारीखों बदल गई है। 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना था लेकन अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर हो आएंगे। गौरतलब है, भारत निर्वाचन आयोग को अलग-अलग को विभिन्न राजनीतिक दलों,सामाजिक संगठनों सहित लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में चुनाव की तारीखों को लेकर  अपनी बात रखी थी। 

23 नवंबर को बड़ी संख्या में विवाह समारोह

बताया गया था कि 23 नवंबर को राजस्थान में बड़ी संख्या में विवाह समारोह होने जा रहे हैं। ऐसे में मतदान में असुविधा हो सकती है। आयोग ने इस बात पर विचार किया और मतदान की तारीख में बदलाव करते हुए 23 जगह अब 25 नवबंर को वोटिंग कराने की घोषणा की है। गौरतलब है, बीते दिनों चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव तारीखों का एलान किया था। सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसबंर को आएंगे।  

किस राज्य में कब होगी वोटिंग? 

मिजोरम- मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को परिणाम
 छत्तीसगढ़- 7 और 17 नवंबर को मतदान 3दिसंबर को परिणाम 
मध्य प्रदेश- 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को परिणाम 
तेलंगाना- 30 नवंबर को मतदान और तीन दिसंबर को परिणाम 
राजस्थान- 25 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को परिणाम

किस राज्य में किन पार्टियों की मुकाबला?

चुनावी समीकरणों के अनुसार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने है। जबकि तेलंगाना में सत्तारूण पार्टी टीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। वहीं मिजोरम में कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट से है। वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बीजेपीसे टक्कर मिल रही है। 

ये भी पढ़ें- 'हमास आतंकियों पर खून सवार था, बस गोलियों से भून रहे थे', हमले में जिंदा बची महिला ने सुनाई खौफनाक दास्तां

tags
click me!