नेशनल डेस्क। इजराइल पर पर हमास के हमले के बाद हजारों लोगों की मौत हो गई है। इजरायल ने आधिकारिक तौर पर युद्ध का ऐलान कर दिया है और अब हमास आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर मारा जा रहा है। इसी बीच गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी भी धीरे-धीरे तेज होती जा रही है हजारों घर तबाह हो गए हर जगह केवल मौत का मंजर है‌। परिवार वाले अपनों की वापस लौटने की आस खो‌ चुके हैं। इसी बीच हमास हमले से बचकर निकली एक महिला ने अपना खौफनाक एक्सपीरियंस शेयर किया है।

'इजरायली लोगों की जान लेने पर उतारू थे आतंकी'

इस इजरायली महिला का नाम Noa Beer है जो पार्टी में डीजे ग्रुप के साथ थी। वह हमास आतंकियों के हमले में किसी तरह बच गई। महिला ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि सभी लोग पार्टी करने में व्यस्त थे। अचानक से बहुत सारे हथियारबंद लोग पार्टी में घुस आए और धार्मिक नारे लगाने लगे। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, उन्होंने बताया कि वह सेवा में एक लड़ाकू सैनिक थीं इसलिए उन्हें इस तरह की सिचुएशन से टैकल करना पता था।

जब बंदूकधारियों से भिड़ी महिला 

हमास आतंकी लगातार गोलियां बरसा रहे थे बियर ने किसी तरह वहां से निकलने की ठानी और धीरे-धीरे कर कर वह अपनी अपनी वीआईपी क्षेत्र के पास खड़ी कार से निकल गईं। वे कुछ मिनट तक गाड़ी चलाती रही लेकिन कुछ हमास आतंकियों ने उन्हें देख लिया और चारों ओर से गाड़ी को घेर लिया इस दौरान वह उनसे भिड़ गई। बियर ने बताया इसराइली सैनिक हरे रंग की बनियान पहनते थे लेकिन जो उन पर हमला कर रहे थे उन्होंने काली बनियान पहनी थी जिससे एक बात से साफ हो गई थी कि वह इसराइली सैनिक नहीं है। बियर बताती है की हमले में घायल तीन लोग धीरे-धीरे उनकी गाड़ी की तरफ बढ़ रहे थे किसी तरह उन्होंने उन्हें अंदर खींचकर उनकी जान बचाई।

पार्टी में मौजूद एक शख्स के शख्स के घर पर हमास आतंकियों का हमला

हमास आतंकियों ने घर-घर घुसकर तबाही मचाई है। पार्टी में मौजूद एक शख्स Ori ने अपने परिवार को हमले की जानकारी देने के लिए फोन किया था लेकिन उसके घर पर हमास आतंकी मौजूद थे उसने अपनी दो बेटियों से सर नीचे करके और बिना सांस लिए छुपने को कहा लेकिन उसने आखिरी बार अपनी बेटियों की चार सांसे सुनी और फोन कट हो गया। वह आगे कहते हैं उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटियां कहां हैं? उन्होंने कहा या तो गाजा में उनके साथ रेप किया जा रहा है या फिर उन्हें किसी खाई में ले जाकर मार दिया गया है।

ये भी पढ़ें- जिंदा है हमास आतंकियों की बर्बरता का शिकार होने वाली Shani Louk