mynation_hindi

राजस्थान में सीएम को लेकर गहलोत-पायलट में खींचतान

Published : Dec 14, 2018, 10:03 AM IST
राजस्थान में सीएम को लेकर गहलोत-पायलट में खींचतान

सार

गुरुवार देर रात तक दोनों नेता एक-एक कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले हैं। अब खबर आ रही है कि सचिन और गहलोत के साथ आज फिर राहुल की मुलाकात होगी। राहुल चाहते हैं कि एमपी की ही तरह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी एकता का संदेश दिया जाए लेकिन राजस्थान में अभी ऐसा होता नहीं दिख रहा।

नई दिल्ली--राजस्थान में कांग्रेस ने भले ही बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार को हराने में सफलता तो हासिल कर ली है लेकिन सीएम की घोषणा करना पार्टी के कठिन साबित हो रहा है। राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और अशोक गहलोत, दोनों ही सीएम पद पर अपनी दावेदारी से पीछे हटने कौ तैयार नहीं हैं।

गुरुवार देर रात तक दोनों नेता एक-एक कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले हैं। अब खबर आ रही है कि सचिन और गहलोत के साथ आज फिर राहुल की मुलाकात होगी। राहुल चाहते हैं कि एमपी की ही तरह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी एकता का संदेश दिया जाए लेकिन राजस्थान में अभी ऐसा होता नहीं दिख रहा।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि इसी कारण राहुल गांधी ने राजस्थान वह इस विषय पर पार्टी नेताओं से और चर्चा करना चाहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ कई बैठकें कीं, लेकिन उनके बीच कोई सहमति नहीं बन पाई। 

पायलट भी सीएम पद के लिए लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। राहुल गांधी के निवास के बाहर पायलट के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारे भी लगाए।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले कल प्रदेश नेताओं के साथ बैठक होगी। उसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा। 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित