राजस्थान के 28 विधायकों को दी जान से मारने की धमकी, पकड़ा गया महाराष्ट्र निवासी हुसैन मोहम्मद

By Team MyNation  |  First Published Oct 29, 2018, 1:37 PM IST

एक शातिर दिमाग बदमाश और 28 विधायकों को जान से मारने की धमकी। महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले हुसैन मोहम्मद को राजस्थान पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार किया है। इसने एक साथ राजस्थान के 28 विधायकों को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगी थी।
 

चुनावों से ठीक पहले सामने आए इस मामले से राजस्थान पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में हरकत में आई पुलिस ने धमकी मिलने वाले के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी अजमेर के दरगाह बाजार इलाके से हुई है। 

धमकी देकर फिरौती वसूलने की फिराक में लगे हुसैन मोहम्मद ने फिल्मी अंदाज में जान से मारने की धमकी दी थी। हुसैन ने सबसे पहले पाकिस्तानी सीमा से लगते बाड़मेर जिले के नौहट्टन विधानसभा क्षेत्र के विधायक से 60 लाख की फिरौती की मांग की। विधायक तरुणराय ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। दरअसल विधायक को 77966012495 नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज आया, जिसमें लिखा था अजमेर की एक मिठाई दुकान के पास रूबी नाम की महिला को मांगी रकम पहुंचानी है।  फिरौती देने के लिए पांच दिनों को वक्त निर्धारित किया गया। मैसेज में लिखा था इस दौरान पैसे नहीं मिले तो वह उन्हें जान से मार देगा और अगर पैसे मिल जाते हैं तो वह सुपारी देने वाले का नाम बता देगा। 

हुसैन मोहम्मद ने विधायक मैसेज में बकायदा यह लिखा कि पैसे ना मिले तो दिवाली और आने वाले चुनाव नहीं देख पाओगे। विधायक की शिकायत पर राजधानी जयपुर के माणकचौक थाने की टीम ने तुरंत कार्रवाई की।

 28 विधायकों को धमकी भरा मैसेज मिलने की सूचना पर पुलिस वाले भी हैरान थे। हरकत में आई पुलिस ने मैसेज भेजने वाले आरोपी को सोमवार को अजमेर के दरगाह बाजार से पकड़ लिया.

आरोपी हुसैन मोहम्म के फोन की जांच पड़ताल में 28 नेताओं के नाम से सेव नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा हुआ पाया। हालांकि मामले में शिकायत एक एमएलए तरुणराय  ने ही दर्ज कराई है। मामले में हैरान करने वाली बात यह कि जान से मारने की धमकी देना वाला आरोपी अजमेर के दरगाह बाजार के एक होटल में वेटर का काम करता था।

click me!