मोदी ने अजमेर से फूंका राजस्थान के रण का बिगुल, बोले - इस बार बदलेगी परंपरा

By Team MynationFirst Published Oct 6, 2018, 5:36 PM IST
Highlights

वोट बैंक की राजनीति पर हमला करते हुए कहा, ऐसी राजनीति केवल चुनावों तक सीमित नहीं रहती, ये पूरी व्यवस्था को कर देती है तबाह। बोले- भाजपा  वोट बैंक की राजनीति में नहीं, ‘सबका साथ सबका विकास’में विश्वास रखती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर से राजस्थान के रण का बिगुल फूंक दिया। शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान इस बार परंपरा बदलने वाला है। राज्य की जनता एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा सरकार के सिलसिले को तोड़ने के लिए तैयार है। राजस्थान में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। 

वोट बैंक की राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी राजनीति केवल चुनावों तक सीमित नहीं रहती बल्कि पूरी व्यवस्था को तबाह कर देती है। मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले हिंदू, मुस्लिम, अगड़े- पिछड़े, शहर-गांव जैसे मुद्दों को लेकर समाज को बांटते हैं और नौकरशाही में भी उसी आधार पर भेदभाव करते हैं जिससे शासन पूरी तरह प्रभावित हो जाता है। हम लोग वोट बैंक की राजनीति में नहीं, ‘सबका साथ सबका विकास’ में विश्वास रखते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश और दुनिया के लिए भले ही वे प्रधानमंत्री हों लेकिन भाजपा के लिए अब भी एक आम कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता के नाते पार्टी उन्हें जो भी काम सौंपेगी उसे जी जान लगाकर करेंगे।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग साठ साल तक सत्ता में विफल रहे वे विरोधी दल के रूप में भी विफल साबित हुए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बड़ी मुश्किल से साठ साल बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है, अब उन्हें (समाज को बांटने वालों को) यहां झांकने का मौका भी मत दीजिए।

मोदी ने इस अवसर पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोत्तरी के कारण किसानों की आय 62 हजार करोड़ रूपये बढ़ने जा रही है और यह बढ़ोत्तरी हमेशा के लिए होगी।

उन्होंने कहा पूर्वी नहर परियोजना का तकनीकी अध्ययन किया जा रहा है और केंद्र सरकार सारे पहलुओं का लेखा जोखा करने के बाद इस पर पूरी संवेदनशीलता के साथ फैसला करेगी।

उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय के उत्साह को देखते हुए कहा कि 'आप लोगों ने प्रदेश के भविष्य की रूपरेखा आज लिख दी है।'  मोदी ने कहा कि हमारी दिशा सही है, नीति स्पष्ट है, हमारी नीयत पर कोई शक नहीं कर सकता। हम जी जान से जुटते हैं। हमारे लिये 125 करोड ही हमारा परिवार है, उसी को लेकर आगे चल रहे हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस को ऐसी राजनीति और ऐसी सोच पर शर्म आनी चाहिए।’ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन पर अजमेर के कायड विश्राम स्थली में यह सभा रखी गई थी। ( इनपुट भाषा)

click me!